हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित अपने घर पर लॉकडाउन बिताने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार को मुंबई लौटीं. शिवसेना के साथ बढ़ते तनाव के बीच कंगना को मुंबई लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा Y-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. कंगना को मिली इस सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कुब्रा सैत ने पूछा कि क्या कंगना को मिली सुरक्षा का पैसा उनके टैक्स से कटेगा?
कुब्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, "बस चेक कर रही थी कि क्या इस सुरक्षा का पैसा मेरे दिए हुए टैक्स से कटेगा?" अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस पर जवाब दिया है. रंगोली ने पूछा है कि कुब्रा कितना टैक्स सरकार को देती हैं? रंगोली ने इंस्टा स्टोरी पर खबर को शेयर करते हुए लिखा- बस जिज्ञासावश पूछ रही हूं, तुम कितना टैक्स भरती हो?
मालूम हो कि कंगना रनौत और शिवसेना के बीच सुशांत मामले को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग अब काफी व्यापक रूप ले चुकी है. बुधवार को BMC ने कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया और जब कंगना मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं तो हजारों की तादात में शिवसेना के समर्थक यहां पहुंच गए और कंगना रनौत वापस जाओ के नारे लगाए.
उधर मुंबई स्थित अपने घर पर लौटने के बाद कंगना ने भी ट्वीट करके उद्धव ठाकरे को खरी खोटी सुनाई और एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि ये वक्त का पहिया है, हमेशा एक सा नहीं रहता. कंगना ने वीडियो में कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को आज महसूस किया और अच्छा हुआ कि उनके साथ ये हुआ. क्योंकि अब वह देश को जागरुक करेंगी.
ये भी पढ़ें-
रिया पर अंकिता लोखंडे का हमला, जिसे प्यार किया, उसे ड्रग्स कैसे दे सकते हो?
कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा वंशवाद का नमूना
aajtak.in