बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर देखने को मिली. ये सारा मामला शुरू हुआ कंगना रनौत के उस ट्वीट से जिसमें उन्होंने खुद की जबरदस्त ढंग से तारीफें की थीं. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, "तकरीबन हर विषय पर बहस कर पाने की मेरी खूबी से बहुत से लोगों को जलन होती है कि किस तरह मैं अपने विरोधी की मनोवैज्ञानिक परतों को उधेड़ कर किसी भी विषय पर उसे X Ray कर लेती हूं."
एक्ट्रेस ने लिखा, "गुस्सा मत होइए और ना ही जलिए और अपनी बुद्धि को पैना करते हुए अपने आसपास के माहौल में खुद को निवेश कीजिए." कंगना के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पवन खेड़ा ने लिखा, "2021 कम के कम एक बात का वादा करता है और वो ये, कि ये हंसी मजाक से भरपूर होगा." कंगना ने पवन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद उन्हें करारा जवाब देते हुए एक और ट्वीट कर दिया जो कि अब वायरल है.
कंगना ने लिखा, "हंसिए मुझ पर, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसा था, वो मेरे एक्सेंट पर हंसे, मेरे बालों पर हंसे, मेरे कपड़ों पर हंसे, मेरी टूटी-फूटी अंग्रेजी पर हंसे, वो हंसे मुझ पर और फिर.... वो रोए... वो अब तक रो रहे हैं.... हाहाहा... हंसिए... और जोर से हंसिए... हंसते रहिए." कंगना रनौत ने ये ट्वीट पवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था.
जल्द इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म धाकड़ में काम करती नजर आएंगी. फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी करने के बाद कंगना अब धाकड़ की शूटिंग में लग गई हैं. इस फिल्म में वह एक कमांडो का किरदार निभाती नजर आएंगी. जहां तक थलाइवी की बात है तो इस फिल्म में उन्होंने दिवंगत नेता और पूर्व अभिनेत्री जयललिता का किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in