कंगना और जावेद अख्तर मानहानि केस में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

कंगना ने पूरी प्रक्रिया को और 1 फरवरी, 2021 को कोर्ट द्वारा पास किए गए ऑर्डर की वैधता पर सवाल उठाए थे. अब कोर्ट ने दोनों पक्षों का तर्क सुनकर अपना फैसला सुरक्षित कर दिया है जिसे अगली तारीख को सुनाया जाएगा.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

विद्या

  • मुंबई ,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर जावेद अख्तर मामले में जल्द ही फैसला सुनाया जा सकता है. हाल ही में कोर्ट ने उन्हें टेंपररी बेल दे दी थी. अब दिंडोशी सेशन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए मानहानि मामले पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. कंगना ने पूरी प्रक्रिया और 1 फरवरी, 2021 को कोर्ट द्वारा पास किए गए ऑर्डर की वैधता पर सवाल उठाए थे. अब कोर्ट ने दोनों पक्षों का तर्क सुनकर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है.

Advertisement

कंगना रनौत के वकील की तरफ से रखा गया तर्क

एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी का दावा है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने किसी भी बयानों को शपथ के साथ रिकॉर्ड नहीं किया है और ये क्रिमिनल प्रोसिजर कोर्ट (CPC) का उल्लंघन है. कम से कम इस वजह से तो कंगना पर एक फरवरी के दिन जारी किए गए समन को निरस्त कर देना चाहिए. रिजवान ने सेशन कोर्ट से मांग की कि वे ऑर्डर जारी करें और मामले से जुड़े कार्यवाही को खत्म करें. 

क्या कहा अख्तर के लॉयर ने

जावेद अख्तर के लॉयर जय भारद्वाज ने कहा कि सेशन कोर्ट को मजिस्ट्रेट कोर्ट के मामले में दखल नहीं देनी चाहिए. साथ ही जय ने कंगना के वकील द्वारा लगाए गए CPC के नियमों के उल्लंघन के विरोध में कहा कि रूल के मुताबिक बयानों को शपथ के साथ रिकॉर्ड तब ही किया जाता है जब कोई मौजूद हो.

Advertisement

भारद्वाज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा कंगना को समन किए जाने के फैसले पर भरोसा जताया है. भारद्वाज के मुताबिक कंगना को शिकायत पर अपना जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया जा चुका है. भारद्वाज ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कंगना ने दिए गए अवसर को दरकिनार कर समन्स पर ट्वीट्स किए जो ठीक बात नहीं है. भारद्वाज ने सफाई में ये बात भी मेंशन की है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी बयानों और रिकॉर्ड्स को ठीक तरह से परख कर ही समन जारी किया था. बता दें कि इससे पहले मार्च, 2021 में अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना को 15 हजार रुपये और 20 हजार रुपये नगद पर जमानत दी थी. 

क्या है मामला

मामले की बात करें तो जावेद अख्तर के मुताबिक कंगना रनौत ने अपने बयान में गलत और दुर्भावनापूर्ण बातें कहीं थीं जिससे जावेद अख्तर की छवि को नुकसान हुआ. अख्तर के मुताबिक 19th July 2020 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कुछ ऐसा कहा था जिससे जावेद अख्तर की ना सिर्फ भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि समाज में उनकी छवि भी खराब हुई है. फिलहाल अब मामले पर जल्द ही मुंबई सेशन कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement