कंगना रनौत ने मूंछ लगाकर निभाया था मेल एक्टर का किरदार, एक्ट्रेस मोनिका चौधरी ने बताया किस्सा

'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आईं एक्ट्रेस मोनिका चौधरी ने अपने स्ट्रगल को लेकर बात की है. बातचीत में उन्होंने अपने एक्टिंग गुरु अरविंद गौर का जिक्र किया, जो कंगना रनौत को भी एक्टिंग सिखा चुके हैं. मोनिका ने बताया कि उन्हें कंगना का उदाहरण दिया जाता था, जिन्होंने एक नाटक में मेल एक्टर का किरदार निभाया था.

Advertisement
कंगना रनौत, मोनिका चौधरी (क्रेडिट: सोशल मीडिया) कंगना रनौत, मोनिका चौधरी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में लोगों ने एक्ट्रेस मोनिका चौधरी को भी नोटिस किया. 2018 की चर्चित वेब सीरीज 'अपहरण' में नजर आ चुकीं मोनिका ने बड़े पर्दे तक आने में अच्छा खासा स्ट्रगल किया है. 'तू झूठी मैं मक्कार' में उन्होंने श्रद्धा कपूर की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया है. कई हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर लव रंजन के साथ काम करना और रणबीर-श्रद्धा जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करा यकीनन मोनिका के करियर को आगे ले जाने में बहुत मदद करेगा. 

Advertisement

इस बड़े मौके से पहले मोनिका को कई प्रोजेक्ट्स में रिप्लेस कर दिया गया था. हाल ही में मोनिका ने अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए बताया कि कुछ बहुत बड़े वेब शोज में तो दो महीने की रीडिंग और वर्कशॉप करने के बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. इसी बातचीत में मोनिका ने बताया कि बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में से एक कंगना रनौत से वो किस तरह सीखती हैं. उन्होंने कंगना का एक बहुत दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. 

एक्टिंग के खिलाफ थे मोनिका के घरवाले
मोनिका ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने घरवालों को 'तू झूठी मैं मक्कार' में अपने होने की बात बहुत बाद में बताई थी. मोनिका ने कहा, 'जब सारे प्रोजेक्ट्स में मुझे रिप्लेस कर दिया जा रहा था तो उन्हें भी मुझपर डाउट होने लगा था. (जब ऐसा होता है) आपके परिवार का दिल ज्यादा टूट जाता है. मेरे पेरेंट्स को इस बात से नफरत हो गई थी. अब मैं सबकुछ खुद हैंडल करना चाहती हूं.'

Advertisement

मोनिका ने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने अपने पेरेंट्स को एक्टिंग के सपने के बारे में बताया तो उनके पिता घबरा गए थे. वो 16 साल की थीं और एक्टिंग क्लासेज जॉइन करना चाहती थीं. मगर उनकी पॉकेट मनी भी रोक दी गई थी. आज मोनिका अपनी कामयाबी का क्रेडिट, अपने एक्टिंग गुरु अरविंद गौर को देती हैं क्योंकि उन्होंने फ्री में एक्टिंग सिखाई. अरविंद ने कई एक्टर्स को तैयार किया है जिनमें से एक नाम टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी है. 

कंगना से सीखने की मिली सलाह 
मोनिका ने बताया कि अरविंद उन्हें कंगना की तरह मेहनती और वाइब्रेंट होने को कहते थे. एक्टिंग में कंगना की लगन का एक किस्सा भी मोनिका ने शेयर किया. उन्होंने बताया, 'एक बार एक नाटक था जिसमें मेल एक्टर बीमार पड़ गया और कंगना ने उसे रिप्लेस किया. कोई भी एक्टर इसके लिए तैयार नहीं था. उन्होंने (कंगना)सारी लाइनें याद कीं और मूंछ लगाकर मेल किरदार निभाया.' मोनिका ने कहा कि अरविंद इस बारे में बात करते हैं कि कैसे एक एक्टर को कंगना की तरह मौका लपकने के लिए तैयार रहना चाहिए. 

मोनिका ने कहा कि वो भी कंगना की तरह चुपचाप सीखने में यकीन रखती हैं और अपनी तैयारियों को छिपा कर रखती हैं. उन्होंने बताया कि 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद उन्हें दो और प्रोजेक्ट ऑफर हो चुके हैं,लेकिन अभी उन्होंने कुछ फाइनल नहीं किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement