क्या 9 सितंबर को मुंबई पहुंच पाएंगी कंगना रनौत? जानें कहां फंस रहा पेंच

कंगना के मुंबई आने पर सभी की नजरें टिकी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह कंगना और शिवसेना के बीच का विवाद है. वहीं बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा है. कंगना को नोटिस जारी कर कहा कि अगर रिनोवेशन का काम हुआ तो ऑफिस गिरा देंगे.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

मनजीत सहगल

  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

कंगना रनौत के मुंबई आने पर विवाद गरमाया हुआ है. अब खबर है कि कोरोना निगेटिव आने पर ही कंगना रनौत मुंबई आ सकेंगी. कंगना ने अपने ट्वीट में ऐलान किया था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आएंगी. अभी कंगना अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं. जो कि आज दोपहर तक आनी है.

दूसरी तरफ, कंगना बुधवार को मुंबई आने की सभी संभावनाएं देख रही हैं. कंगना ने मनाली बेस्ड हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर से चार्टेड फ्लाइट के लिए बात की है. कंगना बुधवार को मनाली से चंड़ीगढ़ वाया रोड आ सकती हैं. वहां से वो मुंबई के लिए फ्लाइट ले सकती हैं. क्योंकि मनाली से मुंबई की कोई फ्लाइट नहीं है. कोरोना काल की वजह से कंगना के मनाली से मुंबई की जर्नी पर थोड़ा सा पेंच फंसता नजर आ रहा है. मनाली का नजदीकी एयरपोर्ट Bhuntar और कुल्लू है. मनाली से मुंबई की फ्लाइट कुल्लू से मगंलवार को 11.30 बजे रवाना होगी. वहां से बुधवार की कोई फ्लाइट नहीं है.

Advertisement

कंगना के घर मे तैनात पुलिस और CRPF की मीटिंग 10:40 बजे स शुरू हुई. बैठक में कंगना के मुम्बई तक जाने का रूट मैप बनाया जाएगा थोड़ी देर में बैठक खत्म होने के बाद कंगना के मुम्बई पहुंचने की तस्वीर साफ हो पाएगी. 

कंगना का किया गया कोरोना टेस्ट
हिमाचल हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोमवार को कंगना का कोविड टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया था. हिमाचल सरकार का कहना है कि वे कंगना को मनाली से बाहर तभी जाने देंगे अगर एक्ट्रेस कोरोना निगेटिव पाई जाती हैं. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि कंगना के मुंबई लैंड करते हुए मुंबई म्युनिसिपल अथॉरिटी एक्ट्रेस को होम क्वारनटीन होने को कहेंगे. कंगना को स्टैप्ड भी किया जा सकता है. 

कंगना के मुंबई आने पर सभी की नजरें टिकी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह कंगना और शिवसेना के बीच का विवाद है. वहीं बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा है. कंगना को नोटिस जारी कर कहा कि अगर रिनोवेशन का काम हुआ तो ऑफिस गिरा देंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement