इस ट्वीट के साथ कंगना रनौत ने अपने ऑफिस के अंदर की तस्वीरें भी शेयर की हैं, फोटो में बीएमसी के कर्मचारी उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. कंगना ने दूसरे एक ट्वीट में लिखा- पाकिस्तान... #deathofdemocracy.कंगना ने बीएमसी के अधिकारियों को बाबर और उसकी आर्मी बताया है. कंगना ने एक ट्वीट में अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की है.
कंगना ने बीएमसी को बताया बाबर
कंगना ने ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.
दूसरी तरफ, कंगना रनौत आज दोपहर तक मुंबई पहुंच जाएंगी. कहा जा रहा है कि कंगना को मुंबई आकर होम क्वारनटीन में रहना होगा. कंगना के साथ उनका परिवार भी मौजूद है.
aajtak.in