नहीं बदलेगी कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट, फिर साधा करण जौहर पर निशाना

जबसे कंगना रनौत खुद इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टिव हुई हैं, तभी से वह मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती आ रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साध चुकी हैं. सिर्फ यही नहीं, कई पॉलिटीशियन्स पर भी वह काफी कुछ लिख चुकी हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर जुबानी हमला किया है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं. जबसे कंगना रनौत खुद इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टिव हुई हैं, तभी से वह मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती आ रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साध चुकी हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर जुबानी हमला किया है. 

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा था कि कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट को बदला नहीं जाएगा. इसके बाद कंगना रनौत ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘बॉलीवुड के ठेकेदार’ बताया. साथ ही खुद को उनकी मां भी बताया.

कंगना रनौत ने इस तरह साधा निशाना
कोविड-19 के केसेस में बढ़ोतरी होने के चलते नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके बाद कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने का निर्णय लिया है. वहीं, कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल, 2021 को रिलीज होनी तय हुई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने जे जयललिता का किरदार निभाया है. कोरोना के केसेस बढ़ने के बावजूद कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. 

कंगना का पहला ट्वीट
कंगना रनौत ने पहले ट्वीट में लिखा, “उन लोगों ने मुझे इंडस्ट्री से बाहर करने के लिए सब कुछ किया, गुट बनाया, मुझे परेशान किया और आज बॉलीवुड के ठेकेदार करण जौहर और आदित्य चोपड़ा छिप रहे हैं. सब बड़े हीरो छिप रहे हैं, केवल कंगना रनौत अपनी टीम के साथ आगे आकर बॉलीवुड को बचाने के लिए 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म लेकर आ रही है.”

Advertisement

कंगना का दूसरा ट्वीट
कंगना रनौत ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “इतिहास सुनहरे शब्दों में लिखा जा सकता है, एक महिला जो बाहरी है, वह उन्हें बचा सकती है. आप नहीं जानते, जिंदगी में खुश होने के कई तरीके होते हैं. अगर ऐसा होता है तो याद रखें बुलीवुड चिल्लर पार्टी आपकी मां पर फिर से गैंगअप नहीं करेगी, क्योंकि मां मां होती है.”

मालूम हो कि कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर उनके जन्मदिन 23 मार्च को रिलीज हुआ था. व्यूअर्स और क्रिटिक्स की ओर से इसे काफी पसंद किया गया था. फिल्म का निर्देशन ए एल विजय ने संभाला है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement