बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत अक्सर ही बॉलीवुड के खिलाफ कुछ ना कुछ कहती दिखाई देती हैं. इस बार तो उन्होंने बॉलीवुड को 'होपलेस' जगह बता दिया है. इंडिया टुडे से बातचीत में कंगना ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हो सेक्शुअल हैरेसमेंट पर आई रिपोर्ट पर बात की, कहा कि ये नया नहीं 6 साल से छिपाया जा रहा है. कंगना ने दावा दिया कि वो शुरू से इन मुद्दों पर बात करती आई हैं. इसी वजह से बॉलीवुड में भी उनके सब दुश्मन बन गए हैं.
बॉलीवुड है 'होपलेस' जगह
कंगना ने कहा- वो लोग इसे 6 साल से छुपा रहे थे. 6 साल से इस पर बैठे हुए थे. मुझे तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहना ही नहीं है. ये बहुत ही होपलेस जगह है. मैंने अपना सबकुछ लगा दिया. मेरे ऊपर दो केस दर्ज हैं. मैंने #मीटू मूवमेंट शुरू किया, जो कहीं नहीं गया. मैंने तो पैरेलल फैमिनिस्ट सिनेमा शुरू किया था, लेकिन वो औरतें मुझे ही अटैक करने लगीं.
''जब मेरी फिल्म चलती नहीं तो वहीं औरतें जश्न मनाती हैं. मैंने एक जैसी फीस मिलने के लिए लड़ाई लड़ी, मेरी वजह से उन्हें फिल्में मिलने लगी, लेकिन मेरे ही फेल्योर पर खुश होते हैं. मैं कोई खान, कुमार या कपूर फिल्म नहीं करती. अगर मेरी इमरजेंसी जैसी फिल्म अच्छा करेगी तो ये छुपा लेंगे. ये कहीं नहीं दिखेंगे.''
''आपने मेरा और आमिर खान का सत्यमेव जयते एपिसोड देखा होगा. मैं सारे मुद्दों को सामने लाती हूं. मैं कहती ना..ना..ना वो कहेंगे हां. मैं रेप कल्चर, आइटम सॉन्ग्स पर बात की, मना किया. मैंने सबको दुश्मन बना लिया अपना. सब दुश्मन बन गए. लेकिन हम कहां पहुंचे. उसी तरह का सेक्सिट सिनेमा, वैसा ही वायलेंस, वही प्रमोट कर रहे हैं जहां महिलाओं को नीचा दिखाया जाता है. हम पहले से भी खराब काम कर रहे हैं.''
केरल रिपोर्ट पर बोलीं कंगना
''केरल की रिपोर्ट की बात करें तो, मैंने इस बारे में बहुत पहले से बात की है. लेकिन क्या हुआ, कुछ नहीं. कहीं कुछ नहीं किया गया. तो ये है एक होपलेस जगह, मैंने अपना बहुत सारा समय बर्बाद किया है इस कोशिश में कि कहीं बदलाव आएगा. इससे मेरी जिंदगी भी बदली है. मैं एक सेफ और सिक्योर जगह से आती हूं. लेकिन सॉरी मुझे आज की लड़कियों ने बहुत निराश किया है. जो ऐसे आइटम नंबर्स को प्रमोट करती हैं और इसमें काम करती हैं. जो खुद अपने साथ की महिलाओं का साथ नहीं देती हैं, जब वो सेक्शुअली असॉल्ट होती हैं.''
इसी के साथ कंगना ने निराशा जताते हुए कहा- मैं किसके लिए फाइट कर रही हूं. अपने लिए तो नहीं. मैंने काम खोया, पैसा गंवाया. ब्रांड्स नहीं मिलते. तो मैं बहुत निराश हूं.
बायोपिक नहीं है फिल्म
कंगना इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के खिलाफ बातें बोल चुकी हैं. उन्होंने करण जौहर पर मूवी माफिया होने का इल्जाम भी लगाया था. दोनों के बीच आज भी जबरदस्त तकरार है. इस बीच, इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए, कंगना ने बताया कि वो भले ही इंदिरा गांधी को लेकर एक कहानी दिखा रही हैं लेकिन उनकी बायोपिक नहीं बल्कि एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. इमरजेंसी की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी.
कंगना ने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है. कंगना के अलावा, इमरजेंसी में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं. श्रेयस तलपड़े जहां अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में नजर आएंगे. दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि पहले फिल्म की रिलीज डेट जून में फाइनल की गई थी.
aajtak.in