कमाल आर खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कमाल आर खान को मुंबई पुलिस ने ओशिवारा फायरिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 27 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
गिरफ्तार हुए एक्टर कमाल आर खान
18 जनवरी के दिन एक्टर-सोशल मीडिया सेलिब्रिटी केआरके यानी कमाल राशिद खान को मुंबई के ओशिवारा, अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
अधिकारियों के अनुसार, लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा (45) उसी इमारत के सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं, जबकि मॉडल प्रतीक बैद (29) चौथे फ्लोर पर रहते हैं. शुरुआत में ये पता नहीं चल पाया था कि गोलियां किसने चलाईं. लेकिन अब जांच में खुलासा हुआ है कि ये गोलियां केआरके ने ही चलाई थीं. अब एक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान उर्फ KRK को डिटेन कर लिया था. मुंबई पुलिस की टीम ने केआरके से पूछताछ की. केआरके ने कबूल कर लिया है कि फायरिंग उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से उन्होंने ही की थी.
कब लिया था गन लाइसेंस
केआरके ने 2005 में उत्तर प्रदेश राज्य से गन का लाइसेंस और गन ली थी. यूपी से गन लेने के बाद वो उसे मुंबई ले आए. उन्होंने गन पिछले बीस सालों से मुंबई में अपने घर पर रखी थी. कुछ दिन पहले मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए कोड ऑफ कंडक्ट लागू हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी गन वर्सोवा पुलिस स्टेशन में जमा कर दी थी.
कोड ऑफ कंडक्ट खत्म होने के बाद,कमाल खान ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन से गन वापस ले ली. 4-5 दिन बाद घर पर गन साफ करते समय ये टेस्ट करने के लिए दो राउंड फायर किए कि गन काम कर रही है या नहीं. इस बार उन्होंने लोखंडवाला बैक साइड रोड पर लगे पेड़ पर फायर किया. हवा की स्पीड तेज होने के कारण गोली पास की नालंदा बिल्डिंग में लगी.
इसके बाद ओशिवारा पुलिस ने मामला दर्ज किया. अलग-अलग एंगल से जांच की और एक्टर कमाल आर खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. केआरके का कहना है कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था.
कौन है कमाल आर खान?
केआरके एक सेल्फ-प्रोक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक हैं. सोशल मीडिया पर वो अकसर अलग-अलग फिल्मों के बारे में बुरा कहते नजर आते हैं. वो बॉलीवुड के सितारों को भी भला-बुरा कहते रहते हैं. अतीत में कमाल आर खान को फिल्म 'देशद्रोही' में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब केआरके विवादों में हैं. इससे पहले भी वो कई बार विवादों में फंस चुके हैं. इसके चलते वो दुबई शिफ्ट हुए थे. लेकिन कुछ समय पहले केआरके इंडिया वापस लौट आए और अब उन्हें लेकर नई कंट्रोवर्सी सामने आ चुकी है.
दीपेश त्रिपाठी