Kal Ho Naa Ho के 18 साल पूरे होने पर Preity Zinta ने शेयर किया यादगार Video

कल हो ना हो बॉलीवुड की उन फिल्मों में से है, जिसे हमारी जनरेशन कभी नहीं भूल सकती है. शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने आज 18 साल पूरे कर लिये है. कमाल की बात ये है कि इतने सालों बाद ये फिल्म आज ट्रेंड कर रही है.

Advertisement
प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • Kal Ho Naa Ho के 18 साल पूरे
  • Preity Zinta ने शेयर किया यादगार वीडियो

हाल ही में प्रीति जिंटा के घर जुड़वा बच्चों की किलकारियां गूंजी. मां बनने के बाद प्रीति जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं. अनटाइल्ड फिल्म में वो एक कश्मीरि महिला का करिदार निभायेंगी. चार साल के लंबे ब्रेक के बाद प्रीति दानिश रेंजू की फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. इस कमबैक से पहले उन्हें अपनी फिल्म कल हो ना हो की याद आई है. फिल्म के 18 साल पूरे होने पर प्रीति ने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

कल हो ना हो
कल हो ना हो बॉलीवुड की उन फिल्मों में से है, जिसे हमारी जनरेशन कभी नहीं भूल सकती है. शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने आज 18 साल पूरे कर लिये है. कमाल की बात ये है कि इतने सालों बाद ये फिल्म आज ट्रेंड कर रही है. शायद यही वजह कि प्रीति खुद भी कभी इस फिल्म को नहीं भूल पायेंगी. 

Alia Bhatt की जिंदगी हैं उनकी बड़ी बहन Shaheen Bhatt, बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

18 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म के कई प्यारे-प्यारे और यादगार सीन हैं. जिसे देखने के बाद कोई भी इंसान अतीत की यादों में खो जायेगा. कल हो ना हो प्रीति जिंटा के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यश जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल अडवाणी ने किया था. कल हो ना हो की कहानी हो गाने, आज भी लोगों के दिलों और दिमाग पर छाये रहते हैं. 

Advertisement

फिल्मों में प्रीति की वापसी
प्रीति के कमबैक से उनके फैंस काफी खुश हैं. आधिकारिक तौर पर फिल्म का ऐलान भले ही नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म के प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग पर काम चालू है. वहीं फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू की जायेगी.  

Kapil Sharma की मां को घर में नहीं बैठने देतीं बहू Ginni Chatrath, बोलीं- वो कहती है...

कहा जा रहा है कि प्रीति की 2-3 फिल्में और हैं, जिन पर काम चल रहा है. इसके अलावा भी वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement