काजोल ने हवा में काटा सेब, यूजर्स बोले- लोग भूखे मर रहे, उनका मजाक मत बनाओ

काजोल सोशल मीडिया पर बहुत तो नहीं, लेकिन अच्छी-खासी एक्टिव रहती हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज से फैन्स को ट्रीट देती हैं. हाल ही में काजोल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

Advertisement
काजोल काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

सेलिब्रिटी होने के चलते स्टार्स के हर मूव पर यूजर्स और फैन्स नजर रखते हैं. टी-शर्ट पर कोई मैसेज लिखा हो या फिर इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो पोस्ट किया हो, लाखों-करोड़ों फैन्स द्वारा इनके पोस्ट्स देखे जाते हैं. सेलिब्रिटी होने के जहां एक ओर फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं. इस बार सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर काजोल आई हैं. काजोल सोशल मीडिया पर बहुत तो नहीं, लेकिन अच्छी-खासी एक्टिव रहती हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज से फैन्स को ट्रीट देती हैं. हाल ही में काजोल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

Advertisement

हवा में काटा काजोल ने सेब
काजोल ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह हवा में सेब काटती दिखाई दे रही हैं. काजोल पहले तो सेब को उछालती हैं, इसके बाद एक बड़े चाकू से उसे हवा में ही काटती हैं. काजोल अपनी निन्जा तकनीक दिखाते हुए इस सेब को काट रही हैं. फैन्स को उनका यह वीडियो रास नहीं आया है. पीले और सफेद रंग की सलवार-कमीज में काजोल ऐसा करती दिखाई दे रही हैं. जब काजोल इस सेब को काटती हैं तो वह कटने के बाद जमीन पर गिर जाता है, जिसके बाद लोग उन्हें खाने की बर्बादी को लेकर ट्रोल करने में लगे हुए हैं. 

काजोल हो रहीं ट्रोल
काजोल इस वीडियो पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस तरह खाने की बर्बादी न करें, कई लोग भूख से मर रहे हैं, इस तरह की पोस्ट को बढ़ावा न दें." एक और यूजर ने लिखा "लोग भूखे मर रहे हैं उनका मजाक मत बनाइए, मैम खाने की बर्बादी न करें." मालूम हो कि हाल ही में काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा 18 साल की हुई हैं. इस मौके पर दोनों ने ही बेटी के लिए स्पेशल पोस्ट लिखकर शेयर की थी. इसके अलावा काजोल की फिल्म 'त्रिभंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स से काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement