'पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स से नहीं परेशानी, मगर मेरा देश पहले आता है' बोले जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम बॉलीवुड में देशभक्ति वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उनकी लगभग हर फिल्म देश के मुद्दे से जुड़ी होती है. इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में जॉन ने अपनी फिल्म 'तेहरान' प्रमोट करने के बीच पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स संग काम करने पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करने पर बोले जॉन अब्राहम पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करने पर बोले जॉन अब्राहम

तुषार जोशी

  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इंडिया ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के बॉलीवुड में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगाया है. मगर कुछ समय पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं जिससे काफी बवाल खड़ा हो गया. अब एक्टर जॉन अब्राहम जो बॉलीवुड में देशभक्ति वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने पाकिस्तान संग काम करने पर अपनी राय रखी है.

Advertisement

पाकिस्तान संग काम करने पर क्या बोले जॉन अब्राहम?

इन दिनों जॉन अपनी आने वाली फिल्म 'तेहरान' प्रमोट कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत में पाकिस्तान संग किसी भी चीज के लिए कौलेब करने पर अपनी राय रखी है. जॉन का कहना है कि फिल्म हो या क्रिकेट, हमें हमारे देश को सभी चीजों में आगे रखने की जरूरत है. हमें देश के हित के बारे में सोचना चाहिए. 

जॉन ने कहा, 'मेरे देश इंडिया की बात करूं तो मैं सिर्फ तीन शब्दों में अपनी बात कहूंगा - इंडिया पहले आता है. ये बहुत सीधी बात है. मेरे देश ने जो कुछ झेला है, जिस चीज के लिए हमारा देश खड़ा रहता है, इस समय अपने देश के हितों को अपने व्यक्तिगत हितों से ऊपर रखना और उसे समझना बहुत जरूरी है. मैं ये नहीं कहता कि संवेदनशील न रहें.'

Advertisement

'एक आर्टिस्ट के तौर पर, मैं हर आर्टिस्ट के साथ काम करना पसंद करूंगा. मुझे दुनिया के किसी भी आर्टिस्ट से, यहां तक कि अपने पड़ोसियों से भी कोई दिक्कत नहीं है. हमारे बीच कोई परेशानी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि किसी को किसी से कोई परेशानी है, लेकिन जैसे उनके लिए, वैसे ही आपके लिए भी, आपके देश को सबसे पहले आना चाहिए.'

जॉन के मुताबिक ऐसी स्थिति में एक आर्टिस्ट की क्या हो सोच?

जॉन ने आगे अपनी बातों में फिल्ममेकर्स और आर्टिस्ट को भी एक सलाह दी. उन्होंने कहा कि सभी को ऐसी परिस्थिति में अपने देश के बारे में ही सोचना चाहिए. ना कि ज्यादा ऑडियंस पाने के लिए उन्हें ईधर-उधर भटकना चाहिए. जॉन ने कहा, 'ऐसे समय में आपके देश को क्या जरूरत है, इस पर ध्यान देना चाहिए. आपको इसके प्रति संवेदनशील होना चाहिए. ना कि पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश या दुनिया के किसी भी हिस्से में ऑडियंस को पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए. वो समझते हैं कि एक आर्टिस्ट किस दौर से गुजर रहा है. वो समझते हैं कि आपको संवेदनशील क्यों होना चाहिए. मुझे संवेदनशील होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं अंजाम की चिंता नहीं करता. आपको भी अंजामों से डरना नहीं चाहिए.' 

जॉन ने अंत में देश के हित में कहा, 'आपको अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए. लेकिन ये विश्वास इस बात की गहरी समझ के साथ आना चाहिए कि आप किसके लिए खड़े हैं. मैं अपने देश के लिए खड़ा हूं. यह बहुत जरूरी है. इसलिए मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले आता है, और ये मेरी जिंदगी में कभी समझौता न करने वाली बात है. भारत पहले, उसके बाद सब कुछ.'

Advertisement

क्या हैं जॉन के आने वाले प्रोजेक्ट्स?

जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होनी है. इसके बाद वो पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी शामिल हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement