फैंस के सपोर्ट के बाद भी नहीं चल रहीं जॉन अब्राहम की मूवीज, कब खत्म होगा 100 करोड़ का सूखा?

आज बॉलीवुड पर साउथ की फिल्में भारी पड़ती नजर आ रही हैं. उन्हें अच्छी ऑडियंस मिल रही हैं. लेकिन उनके बीच बॉलीवुड फिल्में कहीं दब सी जा रही हैं. अब जॉन की फिल्म अटैक को ही ले लीजिए. फिल्म ने दो दिनों में महज 6 करोड़ की ही कमाई की है.

Advertisement
जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • जॉन अब्राहम की अटैक को ठंडा रिस्पॉन्स
  • अब फोर्स को वापस लाने की तैयारी में एक्टर

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें इंडस्ट्री में दो दशक हो चुका है. इस दौरान एक्टर ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है मगर पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में कुछ खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर कर नहीं पा रही हैं. आज फिल्मों की सक्सेस का पैमाना उसकी कमाई पर निर्भर करता है. तभी आज बॉलीवुड पर साउथ की फिल्में भारी पड़ती नजर आ रही हैं. उन्हें अच्छी ऑडियंस मिल रही हैं. लेकिन उनके बीच बॉलीवुड फिल्में कहीं दब सी जा रही हैं. अब जॉन की फिल्म अटैक को ही ले लीजिए. फिल्म ने दो दिनों में महज 6 करोड़ की ही कमाई की है.

Advertisement

'अटैक' से नहीं हुआ बड़ा असर

आने वाले हफ्तों में और बड़ी फिल्में रिलीज की जाएंगी. इसमें यश की मूवी केजीएफ 2 भी है. इस लिहाज से ये तो तय हो गया है कि जॉन की ये मूवी भी 100 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाएगी. 100 करोड़ कमाने वाली जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म रेस 2 थी जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. उसके बाद बाटला हाउस, सत्यमेव जयते, परमाणु, फोर्स 2, मद्रास कैफे और शूटआउट एट वडाला जैसी एक्शन फिल्में की हैं लेकिन कोई भी 100 करोड़ नहीं कमा सकी. 

Attack Movie Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की फिल्म

फिल्म को वैसी पॉजिटिव स्टार्ट भी नहीं मिली. जॉन अब्राहम के चाहनेवालों की कमी नहीं है. 49 साल की उम्र में भी एक्टर की फिटनेस जबरदस्त है. लड़कियों के बीच भी उनका क्रेज अभी भी बरकरार है. वे आज भी बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें फैंस का सपोर्ट भी मिलता है. उनके नेचर को भी पसंद किया जाता है. वे विवादों से भी दूर रहते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी एक्टर की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं. जॉन एक एक्शन हीरो हैं और अगर उनकी एक्शन मूवीज ही अच्छी कमाई नहीं करेंगी तो फिर मामला गंभीर है. 

Advertisement

जॉन की पिछली 5 मूवीज का कलेक्शन

जॉन की पिछली पांच फिल्मों के स्टेट्स की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिल्म सत्यमेव जयते ने करीब 14 करोड़ कमाए. उनकी कॉमेडी फिल्म पागलपंती महज 33 करोड़ कमा सकी. साल 2019 में आई उनकी फिल्म बाटला हाउस 100 करोड़ के करीब थी लेकिन सिर्फ 87.22 करोड़ ही कमा सकी. इसके अलावा साल 2019 में ही जॉन की एक और मूवी रिलीज हुई. फिल्म का नाम था रोमियो अकबर वॉल्टर. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और सिर्फ 38 करोड़ की कमाई कर सकी. 

जॉन अब्राहम जल्द लेकर आएंगे फोर्स 3, फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी

'फोर्स' लगाने को तैयार जॉन

साल 2018 में पिछली बार जॉन की सुपरहिट फिल्म सत्यमेव जयते आई थी. लेकिन अफसोस की ये मूवी भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की थी. अब जॉन भी अपनी फिल्मों के कलेक्शन को लेकर गंभीरता से सोच रहे हैं. वे अपनी फिल्म फोर्स का तीसरा पार्ट लाने की सोच रहे हैं और उन्हें इसमें उम्मीद भी नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि जॉन अपने इस एंबीशन के साथ आगे जाते हैं या नहीं. अगर जाते हैं तो ये फिल्म उनके करियर के लिहाज से काफी अहम हो जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement