जिया खान की बहन ने लगाया साजिद पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप, विवादों से रहा है पुराना नाता

साजिद खान मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान के भाई हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. हाल ही में जिया खान की बहन करिश्मा ने टीवी शो डेथ इन बॉलीवुड में साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
साजिद खान साजिद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना जाने कितने समय से एक्ट्रेसेस द्वारा सेक्शुअल हैरासमेंट की शिकायतें की जाती रही हैं मगर इसके बाद भी लगातार ऐसी खबरें आती रही हैं कि इंडस्ट्री के अंदर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया. सोशल मीडिया की सक्रियता के बाद से काफी ज्यादा मामले पब्लिकली ओपन होना शुरू हुए. इसकी वजह ये रही की महिलाओं ने चुप रह कर जुल्म सहने के मुकाबले आगे आकर अपने साथ हुई बदसलूकी का खुलासा करना जरूरी समझा. इस दौरान कई सारे बड़े नामों पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोल लगा. जिसमें से एक नाम फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का भी रहा.

Advertisement

साजिद खान मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान के भाई हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. हाल ही में जिया खान की बहन करिश्मा ने ब्रिटिश टीवी शो डेथ इन बॉलीवुड में साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि साजिद खान ने उनकी बहन जिया खान को सेक्शुअली हैरास किया था. टीवी सीरीज से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रही हैं कि- रिहर्सल का समय था. जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी. उसी समय साजिद ने जिया से टॉप और ब्रा उतारने को कहा था. उसे नहीं समझ में आया था कि क्या करना है. उसने कहा था कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है और ये सब हो रहा है. वो घर आई और रोने लगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

विवादों से साजिद का पुराना संबंध

मगर ये पहला मौका नहीं है जब साजिद खान पर किसी ने ऐसा आरोप लगाया हो. साल 2018 में जब बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप लगाया था उसके बाद इंडस्ट्री से कई सारी महिलाएं सामने आई थीं और उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र किया था. उस दौरान भी साजिद खान का नाम उछला था. उनपर कई सारी एक्ट्रेस और क्रू मेंबर्स द्वारा ये आरोप लगा है.

शुरुआत में तीन महिलाओं ने साजिद खान पर मिसबिहेव करने का आरोप लगाया. इसमें एक्ट्रेस सोनाली चोपड़ा, और रेचल व्हाइट ने साजिद खान पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगा कर सभी को चौंका दिया था. कुछ ही समय में करिश्मा उपाध्याय नाम की एक जर्नलिस्ट ने भी साजिद खान पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया था. ये वो वक्त था जब साजिद के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स का नाम सामने आया था. साजिद खान की बहन फराह खान ने भी नाराजगी जताई थी और अपने भाई से किनारा करते हुए कहा था कि वे महिलाओं के साथ की गई ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगी.

एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी लगाया था आरोप- 

Advertisement

उसी के कुछ समय बाद साल 2018 में ही लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का फेम एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी साजिद खान पर उंगली उठाई थी. उन्होंने कहा था कि- वे साजिद खान से मिलने के लिए उनके घर गई थीं. मुझे साजिद के कमरे पर ले जाया गया. जहां अंधेरा था. मैंने बाहर मुलाकात करने को कहा. साजिद ने कहा कि उनकी मां को डिस्टर्ब होगा. मैंने लाइट जलाने को कहा तब लाइट जलाई गई. मैंने बताया कि मेरी मां पुलिस ऑफिसर हैं. उसके बाद भी साजिद ने उनसे ऊटपटांग सवाल किए. उन्होंने पूछा कि अगर आपको 100 करोड़ रुपए मिलें तो क्या आप कुत्ते के साथ सेक्स करना चाहेंगी. मगर अहाना ने कहा था कि साजिद ने उन्हें टच नहीं किया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement