हाथ जलने के बाद भी अमिताभ ने शूट किया गाना, लोग समझते रहे उनका स्टाइल, आपने देखा?

जया प्रदा ने इंडियन आइडल 12 में अपनी फिल्म शराबी के गाने 'दे दे प्यार दे' से जुड़ा किस्सा सुनाया. 1984 में रिलीज हुई फिल्म शराबी में जया और अमिताभ ने साथ काम किया था. ऐसे में फिल्म के गाने को लेकर जया प्रदा ने बताया कि आखिर अमिताभ ने पॉकेट में हाथ डालकर डांस क्यों किया था.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, जया प्रदा अमिताभ बच्चन, जया प्रदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक जया प्रदा ने इस वीकेंड टीवी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आने वाली हैं. इस वीकेंड इंडियन आइडल 12 में जया प्रदा स्पेशल होने वाला है. इस दौरान शो के कंटेस्टेंट्स जया प्रदा के सुपरहिट गाने गाकर उनका दिल जीतते नजर आएंगे. वहीं जया प्रदा भी अपनी फिल्मों के कई किस्सों से पर्दा उठाने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें जया प्रदा, अमिताभ बच्चन के बारे में एक किस्सा सुनाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

अमिताभ के डांस स्टाइल को लेकर जया का खुलासा

जया प्रदा ने इंडियन आइडल 12 में अपनी फिल्म शराबी के गाने 'दे दे प्यार दे' से जुड़ा किस्सा सुनाया. 1984 में रिलीज हुई फिल्म शराबी में जया और अमिताभ ने साथ काम किया था. ऐसे में फिल्म के गाने को लेकर जया प्रदा ने बताया कि आखिर अमिताभ ने पॉकेट में हाथ डालकर डांस क्यों किया था. जया कहती हैं, 'ये एक पेपी सॉन्ग है, इसके पीछे अमित जी की एक कहानी है.'

जया ने बताया, 'इस गाने के अंदर बहुत एक्टिव होना जरूरी था. अमित जी लेजेंड हैं और उनको अपनी स्थिति का किस तरह से फायदा उठाना है, अच्छे से आता है. उस वक्त उनके हाथ में एक पटाखा फट गया था और हाथ जल गया था. इसको स्टाइल बनाते हुए उन्होंने अपना हाथ जेब में रख कर और रुमाल रख कर गाना शूट कर दिया था.' 

Advertisement

इंडियन आइडल 12 में मचेगा धमाल

जाहिर है कि अमिताभ का ये जीनियस आईडिया काम कर गया था, क्योंकि उनके उस स्टेप को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बात करें इंडियन आइडल की तो हां जया प्रदा ने किस्सों को सुनाने के अलावा शो पर डांस भी किया और सभी का दिल जीत लिया. शो की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के 'मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैयां दीवाने' गाना गाने के बाद जया प्रदा खुद को रोक नहीं पाईं और स्टेज पर पहुंच गईं. जया का डांस देख शो के जज भी खड़े होकर तालियां बजाने लगे. प्रोमो से साफ है कि इस वीकेंड दर्शकों को खूब मजा आने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement