जया बच्चन पर जया प्रदा का हमला- 'वो जानती हैंं थाली में कौन छेद कर रहा'

जया प्रदा ने रवि किशन का सपोर्ट करते हुए कहा- इंडस्ट्री को कोई बदनाम नहीं कर सकता है, किसी भी हसियत नहीं है. जहां तक रवि किशन जी की जो बात हुई है, संसद में जो बयान दिया गया उसे देखते हुए मुझे लगा कि मुझे रवि किशन जी की तरफ खड़े होना चाहिए.

Advertisement
जया प्रदा और जया बच्चन जया प्रदा और जया बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

एक्ट्रेस जया बच्चन के राज्यसभा में बयान के बाद एक्ट्रेस जया प्रदा रविकिशन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जया बच्चन अच्छे से जानती हैं कि कौन थाली में छेद कर रहा हैं. 

रवि किशन के सपोर्ट में जया प्रदा

क्या ड्रग्स का मुद्दा बॉलीवुड पर उठाना थाली में छेद करना है, या फिर एक ऐसी सफाई जिसकी इस वक्त जरुरत दिखती है?  

Advertisement

इस सवाल के जवाब में जया प्रदा ने रवि किशन का सपोर्ट करते हुए कहा- 'इंडस्ट्री को कोई बदनाम नहीं कर सकता है, किसी भी हैसियत नहीं है. जहां तक रवि किशन जी की जो बात हुई है, संसद में जो बयान दिया गया उसे देखते हुए मुझे लगा कि मुझे रवि किशन जी की तरफ खड़े होना चाहिए. क्योंकि उन्होंने गलत नहीं कहा है. उन्होंने ये कहा कि इंडस्ट्री में चंद लोग ड्रग्स से प्रभावित थे. ड्रग्स के मामले में जो डीलिंग हो रहा है उसे रोकने की जरूरत है. देश के युवाओं को ड्रग से बचाना जरूरी है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है. इंडस्ट्री को पूरा दोष ठहराने की किसी में हैसियत नहीं है.'

'हम लोग भी इस इंडस्ट्री में छोटे से बड़े रहे हैं. इंड्ट्री की वजह से हैं. सीनियर आर्टिस्ट को लेकर उनके काम को लेकर हमें गर्व होता है. रिया चक्रवर्ती के बयान के बाद कई ड्रग्स पैडलर्स को अरेस्ट भी किया गया है. लेकिन जया जी ने ऐसा क्यों सोचा, वो बहुत गुस्से में थीं. वो बहुत नाराज थीं. उन्होंने कहा कि वो इसे स्वीकार नहीं करेंगी, ये इंडस्ट्री की इंसल्ट है. मैं ये कहना चाहती हूं कि शायद वो इसे पर्सनली ले रही हैं. मुझे ऐसा लगता है कि ये किसी राजनीति का प्रभाव है. राजनीति में वो जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं. ये उस पार्टी का प्रभाव हो सकता है. इसके राजनीतिक नहीं लेना चाहिए.' 

Advertisement

जया प्रदा ने कहा, 'आज हम लोग इंडस्ट्री के चंद लोगों के बारे में डिबेट कर रहे हैं. चंद युवाओं के बारे में हम परेशान हैं. इस ड्रग माफिया को कैसे रोका जाए. मैं जया जी की इजज्त करती हूं. लेकिन उनका जिस तरह का बयान आया है मैं रवि किशन जी का समर्थन करना चाहती हूं. जया जी आपने जो कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं. आप किसको ये बोल रही हैं. कौन थाली में छेद कर रहा है ये आप खुद जानती हैं. आपको पता है. आप ड्रग्स को रोकने के लिए लीड करने के लिए.'

कैसे शुरू हुआ मामला?

बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को कहा था कि बॉलीवुड में फैले ड्रग कल्चर पर केंद्र सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. इसके बाद सपा सांसद जया बच्चन ने भी कहा था कि दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए लेकिन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए. जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद कर रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement