एक्ट्रेस जया प्रदा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में जया बच्चन के राज्यसभा में दिए गए बयान पर रिएक्ट किया. उन्होंने रवि किशन का सपोर्ट किया. साथ ही कहा कि जया बच्चन को सुनकर लगा कि वो नहीं अखिलेश बोल रहे हैं.
जया प्रदा ने कहा- 'मुझे ऐसा लगता है कि ये किसी राजनीति का प्रभाव है. राजनीति में जया बच्चन जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं. ये उस पार्टी का प्रभाव हो सकता है. इसके राजनीतिक नहीं लेना चाहिए. आज हम लोग इंडस्ट्री के चंद लोगों के बारे में डिबेट कर रहे हैं. चंद युवाओं के बारे में हम परेशान हैं. इस ड्रग माफिया को कैसे रोका जाए. मैं जया जी की इज्जत करती हूं. लेकिन उनका जिस तरह का बयान आया है मैं रवि किशन जी का समर्थन करना चाहती हूं. जया जी आपने जो कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं. आप किसको ये बोल रही हैं. कौन थाली में छेद कर रहा है ये आप खुद जानती हैं. आपको पता है.'
इंडस्ट्री को सुख-दुख में साथ रहना जरूरी: जया प्रदा
'इंडस्ट्री को सुख-दुख में साथ रहना जरूरी है. सुशांत सिंह राजपूत इंडस्ट्री में मेहनत करके टॉप पर आना चाहते थे, लेकिन उनके साथ क्या हुआ. अभी तक सुशांत की डेथ पर एक प्रश्नचिन्ह है. बिहार में भी अब चुनाव आ रहे हैं, तो उस पर भी एक राजनीति हो रही. मुझे ऐसा लग रहा था कि वाकई जया जी नहीं बोल रही हैं. मुझे ऐसा लग रहा है अखिलेश बोल रहा है.'
जया ने कहा-'आज दुनिया देख रही है कि किसने किस चीज के लिए आपको राजनीति में लेकर आए. आज सिर्फ पद के लिए जया जी आपने अमर सिंह जी को छोड़ दिया क्योंकि राज्यसभा में आपको रहना है. इसलिए आपने उस पार्टी को चुना. हम इंडस्ट्री को इंसल्ट नहीं कर रहे हैं. मुझे कोई भी जरूरत नहीं है रविकिशन जी को सपोर्ट करने की. लेकिन उनका भाव है, उनका जो बयान है वो यूथ को प्रोटेक्ट करने के लिए हैं. मैं कहना चाहती हूं कि जया जी आप और अमित जी मुहिम चलाइए और ड्रग्स को रोकिए.'
बता दें कि लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड में फैले ड्रग कल्चर पर केंद्र सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. इसके बाद जया ने भी कहा था कि दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए. लेकिन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हो.
aajtak.in