'आपको शर्म नहीं आती', पैपराजी पर क्यों भड़कती हैं जया बच्चन? एक्ट्रेस ने बताया

अक्सर ही जया बच्चन को मीडिया या पैपराजी पर भड़कते देखा गया है. नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट पर जया बच्चन ने अपने इस रिएक्शन पर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें पैपराजी से इसलिए दिक्कत है, क्योंकि वह उनकी पर्सनल लाइफ में दख्लअंदाजी करते हैं.

Advertisement
जया बच्चन जया बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन जया बच्चन का मानना है कि मीडिया हमेशा ही सेलेब्स को स्टीरियोटाइप करती नजर आती है. और इसमें वह दोराय नहीं समझती हैं. नातिन नव्या नंदा की पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड 'लाइमलाइट एंड लेमन्स' पर जया बच्चन कहती हैं कि वह नफरत करती हैं उन लोगों से जो उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करते हैं. नव्या नवेली नंदा खुद का पॉडकास्ट चलाती हैं, जिसका नाम है 'व्हॉट द हेल नव्या'. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने दी सफाई
जया बच्चन कहती हैं कि मुझे नफरत होती है. नफरत करती हूं उन लोगों से जो मेरी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करते हैं. अपने पेट मेरे से जुड़ी न्यूज से भरते हैं. अपनी दुकान चलाते हैं. मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं. मैं मीडिया को हमेशा कहती हूं कि आपको शर्म नहीं आती है क्या?

इसपर नव्या कहती हैं कि तो यह बात तो आपको शुरू से पता थी कि अगर आप एक एक्ट्रेस बनेंगी तो आपके साथ ऐसा होगा. जया बच्चन ने कहा कि हां पता थी, लेकिन मैंने अपनी लाइफ केटर नहीं की और न ही कभी एंडॉर्स की है, जिस तरह से वो लोग आते हैं, मुझे खराब महसूस होता है. मैं अपसेट हो जाती हूं. मैं यह आज नहीं कह रही हूं. मैं यह अपने करियर के पहले दिन से कहती आ रही हूं. मुझे कोई परेशानी नहीं, अगर तुम मेरे काम से जुड़ी बात करोगे. आप अगर कहोगे कि यह खराब एक्ट्रेस हैं. इन्होंने यह फिल्म खराब की है. यह अच्छी नहीं लग रही हैं. यह सब ठीक है, क्योंकि वह विजुअल मीडिया है. लेकिन बाकी की मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें मुझे खराब लगती हैं. लोग आते हैं, कुछ सेकंड के लिए देखते हैं और फिर चले जाते हैं. क्या हो रहा है ये. इस तरह थोड़ी न होता है कि आओ, फोटो क्लिक करो और चले जाओ. मत आओ न फोटो लेने. 

Advertisement

जया बच्चन ने ट्रोलिंग को लेकर कहा कि अगर लोग मेरे खराब मुंह और गुस्से वाले मुंह को दिखाकर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं और यूट्यूब, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अपना कॉन्टेंट बेचना चाहते हैं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. करते रहो. मैं ध्यान नहीं देती. पर्सनली मुझे लेकर वह कुछ भी सोच सकते हैं, मेरे काम को लेकर एक राय रख सकते हैं, मुझे खराब बोल सकते हैं, मेरे मुंह को खराब तरह से दिखा सकते हैं, मैं खराब एक्टर हूं, कह सकते हैं, लेकिन मेरे पर्सनल कैरेक्टर के बारे में चीजें लिखना गलत है. मेरे बारे में लिखते हैं कि इन्हें केवल गुस्सा कैसे होना है, यही आता है. अरे गुस्सा? हां मैं होऊंगी, क्योंकि आप मेरी पर्सनल लाइफ में दख्लअंदाजी कर रहे हैं. जब मैं कहीं जा रही हूं तो आप मेरी फोटो ले रहे हैं. क्यों? मैं इंसान नहीं हूं क्या जो फोटो ले रहे हो?

जया बच्चन का यह भी कहना रहा कि सेलेब्स के वीडियोज ये लोग लेते हैं और उसे अलग-अलग कट करके अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लगाते हैं. मीडिया वाले क्या लेते हैं और फिर क्या करके लगाते हैं, दोनों चीजें अलग हैं. तो आपके पास आजादी है ये सब करने की, लेकिन मेरी आजादी का क्या? कुछ लोग कॉमेंट करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि मेरी ओर से उन्हें रिएक्शन मिलेगा. उसपर बात होगी. फिर उसपर तू-तू-मैं-मैं होगी. तो कुछ सैलेब्स ऐसा भी मैं देखती हूं, जिन्हें यह करना अच्छा लगता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement