पहले ही दिन 'पठान' को पीछे छोड़ने को तैयार 'जवान', USA में एडवांस बुकिंग जोरदार, इंडिया में इस दिन होगी शुरू!

शाहरुख खान की 'पठान' इस साल जनवरी में रिलीज हुई और बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. अब शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' रिलीज के लिए तैयार है. यूएस में 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और शाहरुख की नई फिल्म का क्रेज 'पठान' से भी जोरदार नजर आ रहा है. इंडिया में भी फिल्म की बुकिंग जल्द शुरू होने को है.

Advertisement
'जवान' में शाहरुख खान 'जवान' में शाहरुख खान

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

'पठान' ने शाहरुख खान ने जैसा कमबैक किया, वो बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक बन गया. 'पठान' बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी फिल्म बन गई और इसने लगभग हर बड़े रिकॉर्ड को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया. आजकल थिएटर्स में धमाल मचा रही 'गदर 2' से उम्मीद की जा रही है कि वो 'पठान' के रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच सकती है. 'पठान' के हिंदी वर्जन ने लाइफटाइम 524 करोड़ रुपये कमाए थे और 'गदर 2' अबतक 14 दिन में 419 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 

Advertisement

मगर शाहरुख खान का क्रेज इस समय अलग लेवल पर चल रहा है. 'गदर 2' उनकी फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड अगर तोड़ भी दे, तो पूरा चांस है कि शाहरुख एक बार फिर से टॉप स्पॉट पर अपनी फिल्म के साथ काबिज होने वाले हैं. उनकी नई फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. इसकी रिलीज में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है. लेकिन 'जवान' का क्रेज ऐसा है कि फिल्म ट्रेड को इससे 'पठान' के रिकॉर्ड्स तोड़ने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है. 

इसकी सबसे बड़ी वजह है 'जवान' की एडवांस बुकिंग. इंडिया में अबतक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन विदेशों की कई बड़ी लोकेशंस में 'जवान' के लिए टिकट बुक होने शुरू हो चुके हैं. बॉलीवुड फिल्मों और शाहरुख खान की बड़ी मार्केट्स में से एक यूएस में 'जवान' की बुकिंग जिस तरह हो रही है, उसे दखते हुए ये साफ नजर आ रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' से भी बड़ा तूफान लेकर आने वाली है. कैसे? आइए बताते हैं... 

Advertisement

यूएस में 'जवान' का तूफान
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 14 दिन पहले 'जवान' के पहले शो के लिए USA में 11 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इस एडवांस बुकिंग से शाहरुख की फिल्म ने 1 लाख 84 हजार डॉलर यानी 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

ये आंकड़ा कितना बड़ा है, इसे यूं समझा जा सकता है कि शाहरुख की पिछली रिलीज 'पठान' ने एडवांस बुकिंग से लगभग इतना ही ग्रॉस कलेक्शन तब पूरा किया था, जब रिलीज में 5 दिन बाकी थे. इस शानदार बुकिंग के साथ 'पठान' ने पहले दिन USA में 1.5 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. 'पठान' से कहीं ज्यादा मजबूत बुकिंग के साथ आगे बढ़ रही 'जवान' से उम्मीद है कि ये 1 मिलियन डॉलर सिर्फ एडवांस ग्रॉस कलेक्शन से ही कमा सकती है. 

इंडिया में भी बड़ी ओपनिंग का इशारा
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स 'जवान' को सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज दिलाने पर मेहनत कर रहे हैं. हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही 'जवान' को हिंदी भाषी इलाकों में ही नहीं, साउथ में भी बड़ी रिलीज मिलेगी क्योंकि साउथ इंडस्ट्रीज के बड़े नाम फिल्म से जुड़े हैं. 'जवान' के डायरेक्टर एटली तमिल सिनेमा के बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. 'जवान' में फीमेल लीड कर रहीं नयनतारा को साउथ में लेडी सुपरस्टार कहा जाता है और फिल्म में विलेन बन रहे विजय सेतुपति भी साउथ में बहुत बड़ा नाम हैं. 

Advertisement

USA में इंडियन फिल्मों और खासकर शाहरुख को तगड़ी ऑडियंस मिलती रही है. ऐसे में 'जवान' के लिए इस जनता का क्रेज बता रहा है कि इंडिया में भी 'जवान' की एडवांस बुकिंग खुलते ही थिएटर्स तेजी से भरने वाले हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, लेकिन बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. मगर 'जवान' की एडवांस बुकिंग से जुड़ी कुछ सॉलिड रिपोर्ट्स आ रही हैं. 

इंडिया में इस दिन शुरू होगी 'जवान' की एडवांस बुकिंग 
उत्तर प्रदेश के एक फिल्म प्रदर्शक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उनके थिएटर्स में 'जवान' की एडवांस बुकिंग के लिए जबरदस्त इन्क्वारी आ रही हैं. पटना के एक फिल्म प्रदर्शक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि उन्होंने अपने थिएटर्स में 'पठान' के लिए सुबह 6 बजे के शो चलाए थे. इसलिए उनके यहां 'जवान' के भी 6 बजे के शोज की इन्क्वारी आ रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट में ये भी शेयर किया कि उड़ीसा के एक फिल्म प्रदर्शक तो अपने यहां 'जवान' के राउंड द क्लॉक शोज प्लान कर रहे हैं. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर 'जवान' का एक नया पोस्टर सामने आया जो कई थिएटर्स में लगा है. हालांकि, मेकर्स ने ऑफिशियली ये पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया था. शुक्रवार दोपहर शाहरुख ने भी ये पोस्टर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर कर दिया. इस बात को ये इशारा माना जा रहा है कि जल्द ही 'जवान' के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग को लेकर कुछ बड़ा अपडेट आने वाला है. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि 'जवान' की डिमांड देखते हुए इस रविवार से फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की जा सकती है. 

Advertisement

'जवान' का क्रेज सोशल मीडिया पर जबरदस्त नजर आ रहा है. फिल्म फैन्स की सोशल मीडिया कम्युनिटीज में शाहरुख की नई फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल है. ट्रेड पर नजर रखने वाले लोगों में ये चर्चा है कि 'जवान' में पहले ही दिन 70 करोड़ तक का नेट इंडिया कलेक्शन करने का पूरा दम है. अब फैन्स को बस 'जवान' के मेकर्स से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement