जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान पर लुटाया प्यार, कहा- ये मेरा पहला लव लेटर...

जवान फिल्म सिर्फ शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बनी, बल्कि इस फिल्म से उन्हें पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी हासिल हो गया. अब इसे लेकर डायरेक्टर एटली का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली शाहरुख पर क्या बोले?(Photo:x/@Atlee_dir) फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली शाहरुख पर क्या बोले?(Photo:x/@Atlee_dir)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म 'पठान' से धमाकेदार वापसी की और उन्होंने बता दिया कि उनका स्टारडम कम नहीं होने वाला. इसके बाद साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ उन्होंने फिल्म 'जवान' के साथ ऐसा धमाका किया जिसकी गूंज साल 2025 में भी सुनाई दे रही है. ये फिल्म न सिर्फ शाहरुख के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी बल्कि इस फिल्म से उन्हें पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी हासिल हो गया. अब इसे लेकर डायरेक्टर एटली का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement

शाहरुख के लिए एटली ने क्या लिखा?
फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर ने शाहरुख खान पर जमकर प्यार लुटाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है, शाहरुख सर. मैं बहुत खुश हूं कि आपको हमारी फिल्म 'जवान' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत भावनात्मक और प्रेरणादायक है. थैंक्यू सर मुझ पर भरोसा करने और इस फिल्म को बनाने का मौका देने के लिए. यह आपके लिए मेरा पहला लव लेटर है. आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है सर. 

एटली ने आगे लिखा, 'शाहरुख सर, आपके आस-पास होना ही एक बड़ा आशीर्वाद है. एक फैनबॉय होने के नाते आपके साथ काम करना एक फिल्म बनाना और शाहरुख के मास मोड को प्रेजेंट करना भगवान का आशीर्वाद है. आखिरकार, भगवान इतने दयालु हैं कि उन्होंने हमें लाइफ का सबसे शानदार पल वापस दिया है. इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता. यह मेरे लिए यह काफी है. मैं आपका सबसे बड़ा फैनबॉय हूं. आपसे बहुत प्यार करता हूं.

Advertisement

शिल्पा राव के लिए क्या कहा?
वहीं फिल्म जवान के 'चलेया' गाने के लिए बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर का खिताब शिल्पा राव को मिला है. ये गाना शाहरुख खान और नयनतारा पर फिल्माया गया था. इसे लेकर डायरेक्टर एटली ने कहा, 'चलेया के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मैं बहुत-बहुत खुश और इमोशनल फील कर रहा हूं. यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement