जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की फेवरेट स्टार किड्स से फेवरेट यंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स के लिए भी जाह्नवी को जाना जाने लगा है. अब जाह्नवी कपूर ने एक बेहतरीन फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. इतना ही नहीं, जाह्नवी कपूर को देखकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
जाह्नवी ने करवाया रॉयल फोटोशूट
जाह्नवी इस महीने खुश मैगजीन के कवर पर छाई हैं. इस वेडिंग स्पेशल मैगजीन के लिए जाह्नवी कपूर ने रीगल और रॉयल फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल कपड़ों और हेवी जूलरी में देखा जा सकता है. फोटोशूट में जाह्नवी कपूर अलग-अलग डिजाइन के बेहद खूबसूरत लहंगों में नजर आ रही हैं.
उन्होंने एक फोटो में मैरून और ब्लू कलर की चोली के साथ एक सुंदर मैरून लहंगा पहना है. तो वहीं दूसरे में सिल्वर कलर की ट्रांसपेरेंट और बैकलेस चोली और लहंगा पहने वह नजर आ रही हैं. एक और पिंक कलर का रॉयल लुकिंग लहंगा जाह्नवी ने पहना है. इसे पहने हुए वह महल के झरोखे से कहीं दूर देख रही हैं. जाह्नवी की हल्की-हल्की मुस्कराहट उनके फैंस के दिल में बस गई है. ऐसे में कई फैंस ने उनके फोटोज पर कमेंट किया है.
Salman Khan के फेवरेट ये 'फ्लॉप चेहरे', फिल्में पिटी पर 'भाईजान' ने नहीं छोड़ा इनका साथ
फैंस ने कमेंट में लिख डाली शायरियां
फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले.' इसपर कमेंट कर एक फैन ने लिखा, 'आपकी स्माइल कीमती है.' दूसरे ने तो शायरी ही लिख डाली. फैन ने लिखा, 'हम अल्फाजों को ढूंढते रह गए. और वो आंखों से पुरी गजल कह गए.' एक और फैन ने जाह्नवी को हॉट और ब्यूटीफुल बताया है. इसके अलावा कई फैंस ऐसे भी हैं जो हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर अपना प्यार जता रहे हैं.
जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्हें जल्द फिल्म गुड लक जेरी में देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास मिली, बवाल, और मिस्टर और मिसेज माही जैसी फिल्में हैं. जाह्नवी को दोस्ताना 2 और तख्त जैसी बड़ी फिल्मों में भी लिया गया था. हालांकि अभी फिल्मों के बनने और रिलीज होने की कोई खबर नहीं है. लंबे समय से यह फिल्में बंद पड़ी हैं.
aajtak.in