घाटे में प्रोडक्शन हाउस, अक्षय कुमार ने दिखाई दिलेरी... नहीं ली फीस, बोले जैकी भगनानी

जानकारी थी कि पूजा एंटरटेनमेंट्स बैनर तले बनी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठंडा बिजनेस किया. इस वजह से कंपनी घाटे में चली गई. पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी आखिरी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 भी बॉक्स ऑफिस धराशाई हो गई थी. इस वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. इस वजह से प्रोडक्शन कंपनी अपने स्टाफ को सैलरी तक नहीं दे पाई है. 

Advertisement
जैकी भगनानी, अक्षय कुमार जैकी भगनानी, अक्षय कुमार

तुषार जोशी

  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

पिछले कुछ हफ्तों से पूजा एंटरटेनमेंट्स के मॉनिटरी लॉस की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. इस पर फाइनली प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों को सही बताया है. जैकी ने बताया कि अक्षय कुमार ने मुश्किल घड़ी में उनका खूब साथ दिया है. उनकी दी हिम्मत की वजह से वो वापस कॉन्फिडेंस ला पाए हैं. अक्षय ने प्रोडक्शन कंपनी के क्रू की सैलरी पे करने के लिए अपनी फीस तक को होल्ड पर डाल दिया है. 

Advertisement

अक्षय ने रोकी खुद की फीस

जानकारी थी कि पूजा एंटरटेनमेंट्स बैनर तले बनी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठंडा बिजनेस किया. इस वजह से कंपनी घाटे में चली गई. पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी आखिरी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 भी बॉक्स ऑफिस धराशाई हो गई थी. इस वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. इस वजह से प्रोडक्शन कंपनी अपने स्टाफ को सैलरी तक नहीं दे पाई है. 

जैकी ने इस पूरे मामले पर बात की और कहा- अक्षय सर ने हाल ही में इस मामले पर चर्चा करने के लिए मुझसे मुलाकात की. इस स्थिति के बारे में जानने के बाद, अक्षय सर ने आगे आकर क्रू के लिए अपना सपोर्ट दिखाने में जरा भी संकोच नहीं किया. उन्होंने जोर देकर कहा है कि जब तक हमारे प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हर एक कलाकार और क्रू मेंबर को उनका पूरा और अंतिम भुगतान नहीं मिल जाता, तब तक उनकी फीस को रोक दिया जाए. हम अक्षय सर की समझदारी और इस समय हमारे साथ खड़े रहने की उनकी इच्छा के लिए दिल से आभारी हैं. फिल्म बिजनेस मजबूत रिश्तों पर टिका है और यही वो भावना है जिसे हम पूजा एंटरटेनमेंट में बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं. 

Advertisement

फिल्म स्टाफ ने लगाई थी गुहार 

पूजा एंटरटेनमेंट में वाशु भगनानी-जैकी भगनानी के साथ अक्षय कुमार भी जुड़े हुए हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के कई स्टाफ ने कंपनी पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया था. कई लोगों ने मिलकर किए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रू मेंबर्स के कई सदस्यों ने पूजा एंटरटेनमेंट, निर्माता वाशु भगनानी और उनके बच्चों दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी को टैग किया और अपने खराब अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के लिए काम किया, लेकिन उन्हें उनकी फीस नहीं दी गई. 

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 की बात करें तो, लीड रोल्स में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ थे. वहीं लीड एक्ट्रेस में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ भी शामिल थीं. 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 102 करोड़ का ही बिजनेस किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement