देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी अपने पिता को विश कर रहे हैं और उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर फादर्स डे का ये खास दिन अपने पिता को समर्पित करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे संग बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं. उन्होंने टाइगर और कृष्णा की तारीफ भी की. साथ ही अपने बच्चों की परवरिश का क्रेडिट उन्होंने वाइफ आयशा श्रॉफ को दिया.
बच्चों की परवरिश का क्रेडिट कृष्णा को
जैकी श्रॉफ ने कहा कि- मैं अपना पूरा क्रेडिट टाइगर की मॉम और ग्रैंड मॉम को देना चाहता हूं. जब वे बच्चे थे तो मैं वहां पर नहीं था. मैं एक ऐसा पिता था जो दिन को जल्दी शूटिंग पर चला जाता था और रात को देर तक आता था. जो मॉरेल वैल्यूज टाइगर में हैं वो उसे उनकी मां से ही मिली हैं. उनकी विनम्रता, दूसरों की मदद करने का व्यवहार और आदर करना सब उन्हें मां से ही मिला है. टाइगर उन महिलाओं के बीच पला है जिन्होंने उसे शक्ति दी है. मैं तो आते-जाते रहने वाला पिता था.
ऑनस्क्रीन डैड्स पर की बात
फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पर्दे पर जिन एक्टर्स ने उनके पिता का रोल प्ले किया जैकी ने उनके बारे में भी बातें कीं. जैकी ने कहा कि- मुझे याद आता है जब अमरीश पुरी मेरी फिल्मों में पिता का रोल प्ले करते थे. उस समय ऑनस्क्रीन्स पिता जितने नर्म होते थे उतने ही स्ट्रिक्ट भी होते थे. मैंने भी टाइगर की बागी में पिता का रोल प्ले किया था. वो भी ऐसा ही रोल था. इसमें मैं भले ही ऊपर से सख्त था मगर अंदर से नरम था. यहां तक कि धूम 3 में भी मैंने पिता का रोल प्ले किया था और उन्हें सीख दी थी कि कभी भी दूसरों का साथ मत छोड़ना.
आमिर संग अवॉर्ड विनिंग फिल्म से विनोद खन्ना के बेटे ने शुरू किया था करियर, अब लाइमलाइट से दूर
मेरे बच्चे मुझसे ज्यादा जिम्मेदार
जैकी श्रॉफ ने आखिरी में कहा कि मेरे बच्चे काफी जिम्मेदार हैं. मैं थोड़ा बेतरतीब था. मगर अब मैं सीख रहा हूं और अपने बच्चों को भी सिखा रहा हूं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आए. इसके अलावा मौजूदा समय में वे सूर्यवंशी और अतीथि भूतो भव: जैसी फिल्म का हिस्सा हैं. वे वेब सीरीज ओके कंप्यूटर में भी नजर आए थे जिसमें उनका रोल चर्चा में रहा था.
aajtak.in