फादर्स डे पर जैकी श्रॉफ बोले- टाइगर और कृष्णा हैं काफी जिम्मेदार, मैं थोड़ा लापरवाह

हाल ही में एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे संग बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं. उन्होंने टाइगर और कृष्णा की तारीफ भी की. साथ ही अपने बच्चों की परवरिश का क्रेडिट उन्होंने वाइफ आयशा श्रॉफ को दिया.

Advertisement
फैमिली संग जैकी श्रॉफ फैमिली संग जैकी श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • फॉदर्स डे पर बोले जैकी श्रॉफ
  • खुद को बताया गैरजिम्मेदार
  • कृष्णा और टाइगर को माना ज्यादा जिम्मेदार

देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी अपने पिता को विश कर रहे हैं और उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर फादर्स डे का ये खास दिन अपने पिता को समर्पित करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे संग बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं. उन्होंने टाइगर और कृष्णा की तारीफ भी की. साथ ही अपने बच्चों की परवरिश का क्रेडिट उन्होंने वाइफ आयशा श्रॉफ को दिया. 

Advertisement

बच्चों की परवरिश का क्रेडिट कृष्णा को

जैकी श्रॉफ ने कहा कि- मैं अपना पूरा क्रेडिट टाइगर की मॉम और ग्रैंड मॉम को देना चाहता हूं. जब वे बच्चे थे तो मैं वहां पर नहीं था. मैं एक ऐसा पिता था जो दिन को जल्दी शूटिंग पर चला जाता था और रात को देर तक आता था. जो मॉरेल वैल्यूज टाइगर में हैं वो उसे उनकी मां से ही मिली हैं. उनकी विनम्रता, दूसरों की मदद करने का व्यवहार और आदर करना सब उन्हें मां से ही मिला है. टाइगर उन महिलाओं के बीच पला है जिन्होंने उसे शक्ति दी है. मैं तो आते-जाते रहने वाला पिता था. 

 

ऑनस्क्रीन डैड्स पर की बात

फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पर्दे पर जिन एक्टर्स ने उनके पिता का रोल प्ले किया जैकी ने उनके बारे में भी बातें कीं. जैकी ने कहा कि- मुझे याद आता है जब अमरीश पुरी मेरी फिल्मों में पिता का रोल प्ले करते थे. उस समय ऑनस्क्रीन्स पिता जितने नर्म होते थे उतने ही स्ट्रिक्ट भी होते थे. मैंने भी टाइगर की बागी में पिता का रोल प्ले किया था. वो भी ऐसा ही रोल था. इसमें मैं भले ही ऊपर से सख्त था मगर अंदर से नरम था. यहां तक कि धूम 3 में भी मैंने पिता का रोल प्ले किया था और उन्हें सीख दी थी कि कभी भी दूसरों का साथ मत छोड़ना. 

Advertisement

आमिर संग अवॉर्ड विनिंग फिल्म से विनोद खन्ना के बेटे ने शुरू किया था करियर, अब लाइमलाइट से दूर

मेरे बच्चे मुझसे ज्यादा जिम्मेदार

जैकी श्रॉफ ने आखिरी में कहा कि मेरे बच्चे काफी जिम्मेदार हैं. मैं थोड़ा बेतरतीब था. मगर अब मैं सीख रहा हूं और अपने बच्चों को भी सिखा रहा हूं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आए. इसके अलावा मौजूदा समय में वे सूर्यवंशी और अतीथि भूतो भव: जैसी फिल्म का हिस्सा हैं. वे वेब सीरीज ओके कंप्यूटर में भी नजर आए थे जिसमें उनका रोल चर्चा में रहा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement