क्या बिग बॉस शो में नील के गेम को कमजोर कर रही थी ऐश्वर्या? आरोप पर ऐश्वर्या ने दी सफाई..

Big Boss17 में ऐश्वर्या शर्मा पर लगातार कंटेस्टेंट्स और कुछ ट्रोल्स की तरफ से आरोप लग रहे थे कि वो अपने पति के गेम को कमजोर कर रही हैं. इसे लेकर ऐश्वर्या बाहर ट्रोल भी हुई थीं. इस पर ऐश्वर्या ने अब रिएक्ट किया है.

Advertisement

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने बतौर पावर कपल एंट्री की थी. पिछले एविक्शन में ऐश्वर्या को इस शो से बाहर जाना पड़ा. ऐश्वर्या ने अपने एविक्शन को अनफेयर बताते हुए, हमसे शो से जुड़ी कई बातें की हैं. 

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद 45 घंटे तक जगी रहीं ऐश्वर्या 

बिग बॉस हाउस से निकलते ही ऐश्वर्या लगातार से इंटरव्यूज में बिजी हैं. अपनी शेड्यूल को लेकर बात करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं, 'जब से मैं बिग बॉस के घर से निकली हूं, लगातार इंटरव्यूज में बिजी चल रही हूं. यकीन मानों, घर से निकलने के बाद 45 घंटे तक मैं लगातार जगी रही. पहले तो मैं अपने परिवार वालों से मिली, उनसे शोज को लेकर बातचीत की. इंटरव्यूज हुए और लगातार दो दिनों तक जागने के बाद मैंने फिर सुकून की नींद ली है. अब जाकर प्रोसेस कर चीजों को समझ पा रही हूं. थोड़ी सी उत्सुकता थी कि आखिर शो में कैसी लग रही थी. मेरे परिवार वालों और चैनल की तरफ से मुझे बहुत तारीफ मिली. मैं शॉक्ड थी क्योंकि बार-बार मुझे इस बात पर नीचा दिखाया गया था कि मैंने तो कुछ भी नहीं किया है. मेरा कोई गेम नहीं है. जबकि बाहर आकर मिल रहे रिएक्शन उसके विपरीत है.'

Advertisement

 

'बिग बॉस मुझे लेकर कभी बायस नहीं हुए'

ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'मुझे बिग बॉस की तरफ से भी कोई फीडबैक नहीं मिल रहा था. मैं क्लू लेस थी कि पता नहीं मेरा गेम कहां जा रहा है. मैं उम्मीद में थी कि अगर बिग बॉस या सलमान की तरफ से कुछ अच्छा गाइडेंस या नसीहत मिलती, तो शायद मैं टॉप फाइव पर जरूर होती. मैंने जो भी अपनी जर्नी में बदलाव किया था, वो मेरा खुद का था. मैं इतना तो कह सकती हूं कि बिग बॉस मुझे लेकर तो बिलकुल भी बायस्ड नहीं थे. एक इंसान को लगेगा ही, अगर उसके बारे में कोई बात नहीं हो रही है, तो वो यही सोचेगा न कि क्या मैं वाकई शो में इनवॉल्व नहीं हूं.. क्या मैं कुछ नहीं कर रही हूं.. मुझे यह फील करवाया गया था. नील से बात होती थी, तो भी मेरा जिक्र नहीं होता था. बाहर आकर देखती हूं, तो लोग मुझे नील से ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं. भई, अब मुझे कोई बताने वाला तो था नहीं कि मैं बाहर कैसी दिख रही हूं.'

Advertisement

'सच में लगता है मैं नील का गेम खराब करूंगी?'

क्या नील के गेम को वीक कर रही थीं ऐश्वर्या? इसके जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं, 'क्या सीरियसली लोगों को लगता है कि मैं नील को रोक रही थी. उल्टा मैं तो नील को समझाती थी कि आपको अपनी आवाज उठानी पड़ेगी... आपको लड़ना होगा.. एक वाइफ अपने हसबैंड को मोटीवेट कर रही होती थी. कई बार तो नील मुझसे इरीटेट हो जाते थे. वो कहते थे कि बार-बार मुझसे ये बातें मत दोहराया कर. हालांकि मुझे पूरा यकीन है कि नील ये गेम को जीतकर वापस आएंगे. मुझे उनसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कोई और नहीं लगता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement