बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक इरफान खान की आखिरी फिल्म साल 2021 में रिलीज होने जा रही है. इरफान की इस फिल्म का नाम 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस है. असल में यह फिल्म लम्बे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी थी और अब इसके मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला किया है. तीन साल पहले इस फिल्म का प्रीमियर स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया गया था और अब इसे रिलीज करने का फैसला लिया गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के रिलीज होने का ऐलान किया है. उन्होंने फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'इरफान की आखिरी फिल्म...#TheSongOfScorpions...2021 में रिलीज होगी..अनूप सिंह के निर्देशन में बनी है. पैनोरमा स्पॉटलाइटऔर 70mm टॉकीज द्वारा प्रस्तुत.'
यह है इरफान की फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस की कहानी एक आदिवासी महिला नूरन पर आधारित है, जो बिच्छू का जहर उतारने का काम करती है. राजस्थान के जैसलमेर में मान्यता है कि बिच्छू का काटा हुआ इंसान 24 घंटे में ही दम तोड़ देता है. इसका सिर्फ एक ही इलाज है कि अगर कोई आकर बिच्छू के उस जहर को गाकर उतार दे तो इंसान बच सकता है. नूरन ने वही कला अपनी दादी मां जुबैदा से सीखी है. इरफान खान का किरदार फिल्म में नूरन की आवाज सुनकर उस पर मोहित हो जाता है और उसे शादी करने का प्रस्ताव देता है.
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्माता नए साल के मौके पर दिवंगत एक्टर इरफान खान की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की तैयारी में हैं. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इरफान के फैन्स के लिए यह जरूर बड़ी खुशखबरी है. मालूम हो कि इरफान खान ने इस साल 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे.
aajtak.in