Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: दुल्हन बनी आमिर की बेटी आयरा, सजधज कर लेने आए दूल्हे नूपुर, देखें फर्स्ट फोटो

बधाई हो! आमिर खान की दुलारी बेटी आयरा खान ने आखिरकार फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी रचा ली है. खान और शिखरे परिवार ने मिलकर नई जोड़ी को आशीर्वाद दिया. मस्ती-मजे से हुई इस शादी से कपल की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं.

Advertisement
आयरा खान, नूपुर शिखरे आयरा खान, नूपुर शिखरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: बधाई हो! आमिर खान की दुलारी बेटी आयरा खान ने आखिरकार फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी रचा ली है. इस शादी में आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव ने खूब मस्ती की. साथ ही नई जोड़ी को आशीर्वाद भी दिया. आयरा और नूपुर की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

Advertisement

तस्वीरों में जोड़ी को हंसते, मुस्कुराते और एक दूसरे के प्यारे में डूबे देखा जा सकता है. 25 साल की आयरा और 38 साल के नूपुर शिखरे ने कभी भी अपने रिश्ते और एक दूसरे के लिए प्यार को दुनिया से नहीं छुपाया था. अपनी शादी के दिन भी दोनों ने यही किया. दोनों को एक दूसरे की आंखों में आंखें और हाथ में हाथ डाले देखा का सकता है. तस्वीरों में दोनों के परिवारों की खुशी भी अलग ही नजर आ रही है.

आयरा और नूपुर ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. ताज लैंड एंड्स में दोनों की वेडिंग रजिस्ट्री हुई थी. इसके लिए नूपुर शिखरे 8 किलोमीटर दौड़ लगाकर वेन्यू पर पहुंचे थे. होने वाले पति के लिए आयरा ने रास्तेभर में क्यूट मैसेज छोड़े थे. वेडिंग रजिस्ट्री के लिए आयरा खान ने ग्रीन डिजाइनर ब्लाउज के साथ पिंक धोती स्टाइल पैंट्स पहनी थीं. उनका ये लुक देखने लायक था. आमिर खान और उनका परिवार इस मौके के लिए स्टाइलिश अंदाज में तैयार हुआ था.

Advertisement

6 जनवरी को आयरा खान, उनका परिवार, नूपुर शिखरे और उनके रिश्ते सभी उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के लिए रवाना हो गए थे. यहां सभी का ग्रैंड वेलकम हुआ. शुरू से ही आयरा और नूपुर अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. दोनों 8 जनवरी को मेहंदी को आयरा खान की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इसमें आमिर खान संग दूल्हा-दुल्हन को जमकर डांस करते हुए देखा गया था. 

इसके बाद कपल ने अपने संगीत से पहले जबरदस्त अंदाज में पायजामा पार्टी की थी. इस पार्टी में सभी को मस्ती-मजे करते देखा गया. इसके बाद संगीत सेरेमनी में आयरा और नूपुर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे. दोनों के लिए आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव और छोटे बेटे आजाद ने गाना भी गाया. दोस्तों और परिवार के लोगों ने हंसी-खुशी कपल की शादी करवा ही दी.

कैसे शुरू हुई थी आयरा-नूपुर की लव स्टोरी?

आयरा और नूपुर की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2020 में हुई थी. तब नूपुर शिखरे, आयरा खान के ट्रेनर हुआ करते थे. आयरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था कि नूपुर से मुलाकात के वक्त वो डिप्रेशन में थीं. वो किसी रिश्ते में नहीं जाना चाहती थीं. हालांकि उनके दिल पर उनका जोर नहीं चला और नूपुर ने धीरे-धीरे आयरा के दिल में अपनी खास जगह बना ली. अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं और साथ में बेहद खुश हैं.

Advertisement

हमारी ओर से नई जोड़ी को शादी की ढेरों शुभकामनाएं!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement