पॉर्नोग्राफी केस: क्राइम ब्रांच के सामने आज नहीं होगी शर्लिन चोपड़ा-गहना वशिष्ठ की पेशी

मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के सामने बयान देने के लिए दोनों एक्ट्रेसेस शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को समन जारी किया गया है.

Advertisement
गहना वशिष्ठ गहना वशिष्ठ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • शर्लिन चोपड़ा को क्राइम ब्रांच का समन
  • गहना वशिष्ठ को भी पूछताछ के लिए भेजा जा चुका है समन
  • दोनों को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के सामने बयान करने हैं दर्ज

पॉर्नोग्राफी रैकेट मामले में हर दिन कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं. इस मामले में बीते दिन अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को भी समन जारी किया गया है. खबरें थीं कि शर्लिन चोपड़ा को क्राइम ब्रांच टीम ने आज उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. लेकिन अब नई जानकारी के अनुसार, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार (27 जुलाई) को क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं होंगी. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के सामने बयान देने के लिए दोनों एक्ट्रेसेस शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को समन जारी किया गया है. हालांकि, यह दोनों मंगलवार के बजाए कुछ दिनों बाद क्राइम ब्रांच टीम के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी. 

क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों अलग-अलग मीडिया चैनलों और वेबसाइटों पर मामले से जुड़े अपने बयान देते हुए नजर आई हैं. शर्लिन को भी यह कहते हुए देखा गया कि कैसे उन्हें इस बिजनेस में धकेला गया है. 


शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर लगाए हैं आरोप
शर्लिन चोपड़ा ने पहले आरोप लगाया था कि कैसे राज कुंद्रा ने उन्हें एडल्ट कंटेंट में काम करने के लिए कहा. शर्लिन का कहना है कि पहले उन्हें एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें एडल्ट कंटेंट बनाने के लिए कहा गया. शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक, पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में वो एक विक्टिम बनी हुई हैं.

Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: शर्लिन चोपड़ा संग राज कुंद्रा ने किया था कॉन्ट्रैक्ट, इतने प्रॉफिट पर तय हुई बात 

शर्लिन चोपड़ा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
हालांकि, दूसरी तरफ शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में अपने खिलाफ एक अलग मामले में अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. खबरें हैं कि शर्लिन चोपड़ा अग्रिम जमानत पर सुनवाई तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हो सकती हैं. शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ यह मामला एडल्ट कंटेंट के लिए है. इस मामले में शर्लिन चोपड़ा अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि वह मंगलवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हो सकती हैं.

पोर्न वीडियो मामला: शर्लिन चोपड़ा ने बॉम्बे हाई कोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत 

गहना वशिष्ठ पर भी लगे हैं आरोप
 गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी को भी इस मामले में समन भेजा जा चुका है, फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक,  गहना वशिष्ठ ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का हवाला देते हुए अपने वकील के जरिए मुंबई क्राइम ब्रांच को एक लेटर भेजा है. लेटर में उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वो मुंबई में भी नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि 2 से 3 दिनों के अंदर गुरुवार या शुक्रवार को वह क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी के सामने पेश होंगी. लेटर में कहा गया है कि वह मामले में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement