गंगूबाई काठियावाड़ी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म ने 5 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की सक्सेस के बीच मेकर्स ने इसका नया गाना रिलीज किया है. ये गाना हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया है. गाने का नाम है शिकायत.
कव्वाली गाने में हुमा कुरैशी की दिलकश अदाएं
इस गाने में हुमा कुरैशी अपनी अदाओं से दिलों को घायल करती नजर आ रही हैं. जिन लोगों ने फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हुमा की खूबसूरत अदाकारी की तारीफ करते हुए उन्हें एक 'सरप्राइज पैकेज' बताया है. यह सुंदर कव्वाली गीत 'शिकायत' गंगूबाई के जीवन के एक महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाता है. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी संजय लीला भंसाली की राम लीला में एक विशेष गीत परफॉर्म किया था.
जादूगर ने पेपर पर ड्रॉ हुई मछली को किया जिंदा, देखें Malaika Arora के किस का कमाल
भंसाली की फिल्म करने पर क्या बोलीं हुमा?
हुमा कुरैशी ने इस गाने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- ''यह मेरे लिए एक बहुत ही खास गाना है. संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हमेशा से एक सपना रहा है. एसएलबी की दुनिया का हिस्सा बनकर बहुत ही खुशी हो रही है.'' गंगूबाई फिल्म में हुमा कुरैशी का कैमियो रोल है. हुमा कम सीन्स में नजर आती हैं मगर अपनी छाप छोड़ने में सफल होती हैं.
हुमा कुरैशी के अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन का भी कैमियो रोल है. अजय ने अपनी दमदार अपीयरेंस से फिल्म में चार चांद लगा दिए. बात करें हुमा कुरैशी की तो, आलिया भट्ट ही नहीं वे भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. उनकी साउथ इंडियन फिल्म वलिमै भी धुआंधार कमाई कर रही है. इसमें हुमा के अपोजिट साउथ सुपरस्टार अजित कुमार हैं.
aajtak.in