बीते कुछ महीनों से बॉलीवुड गलियारों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद के प्यार के चर्चे हैं. बॉलीवुड के नये कपल को हमेशा ही साथ घूमते-फिरते देखा जाता है. यही नहीं, अब तो सोशल मीडिया पर भी ऋतिक और सबा एक-दूसरे की तारीफ में पोस्ट लिखने लगे हैं. जैसे अभी ऋतिक ने सबा के लिये लिखा है.
सबा के लिये ऋतिक का पोस्ट
ऋतिक रोशन सबा को लेकर काफी केयरिंग और प्रोटेक्टिव हैं. इस बात का उदाहरण कई वायरल पिक्चर्स में देखा जा चुका है. वहीं अब जब सबा आजाद का नया गाना आया है, तो ऋतिक ने उनके लिये पोस्ट शेयर करके हौसला बढ़ाया. असल में सबा आजाद एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ सिंगर भी बेहतरीन हैं. 17 जून को सबा आजाद का न्यू सॉन्ग I Hear Your Voice रिलीज हुआ.
I Hear Your Voice सबा के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसके लिये वो काफी समय से इंतजार कर रहीं थीं. वहीं जैसे ही सबा का न्यू सॉन्ग आया ऋतिक ने फौरन सोशल मीडिया पर उनके लिये एक स्पेशल मैसेज शेयर किया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा का गाना शेयर करते हुए ऋतिक लिखते हैं, ये बहुत सुंदर है. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
कब कर रहे हैं शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इन दोनों को ही एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा लगता है. सबा ऋतिक की फैमिली का दिल भी जीत चुकी हैं. यही नहीं, सुजैन को भी सबा की कंपनी काफी पसंद आई. पर ऋतिक और सबा आजाद अपने रिश्ते को फिलहाल ऐसे ही रखना चाहते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि जल्दबाजी में उनका रिश्ता किसी मोड़ से गुजरे. इसलिये फिलहाल तो इनका शादी का कोई प्लान नहीं लग रहा है.
aajtak.in