वायरल हुआ फुटबॉलर रोनाल्डो का कोका कोला एक्शन, एक्ट्रेस अमृता राव ने दिया नया ट्विस्ट

एक फंक्शन में जहां रोनाल्डो ने कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल को साइड हटाते हुए पानी के बोतल को चुनते हैं. इसके बाद से ही इंडियन ट्रोलर्स व मीमर्स को अपना कंटेंट मिल गया. पिछले दिनों ही जल लीजिए डायलॉग की वजह से ट्रेंड हुईं अमृता अब दोबारा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं.

Advertisement
अमृता राव अमृता राव

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

विवाह फेम अमृता राव इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. आए दिन वे अपने बेटे और खुद की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. बता दें कुछ समय पहले ही अमृता मीमर्स की टारगेट में थीं. विवाह फिल्म में उनका बोला गया डायलॉग जल लीजिए पर कई सारे मीम्स बनें. खुद अमृता ने भी इस पर एक वीडियो बनाया था, जहां वे जल लीजिए की अमृता से बिलकुल ऑपोजिट नजर आई थीं. इस वीडियो में अमृता ने बाल्टी में पानी भरकर कैमरे की ओर फेंकते हुए लिखा था, जल लीजिए का मेरा ओरिजनल वर्जन.. बता दें वापस से अमृता का जल लीजिए मीम्स ट्रेंड करने लगा है. लेकिन इस बार इसकी वजह अमृता नहीं बल्कि वर्ल्ड के फेमस फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.  

Advertisement

दरअसल एक इवेंट के दौरान क्रिस्टियानों टेबल पर रखे कोल्डड्रिंक्स की बोतल को हटाकर पानी की बोतल हाथ में लेते हुए पानी की ओर इशारा करते हैं. क्रिस्टियानों के इस एक्शन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे फैंस को पानी पीने की नसीहत दे रहे हैं.

अमृता राव के मीम्स से जोड़ते हुए मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. कूल फनी टीशर्ट नाम के यूजर ने क्रिस्टियानों और अमृता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, क्रिस्टियानों ने हमारे जल मीम्स के वीडियो को इंटरनेशनल बना दिया है.

 

 

इस मीम्स में अमृता राव का रियेक्शन भी काफी मजेदार है. अमृता इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखती हैं, वाट आर यू सेइंग... जहां उनका इशारा वाटर(पानी) की ओर था.

अमृता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शादी और प्रेग्नेंसी के बाद अमृता अब अपने प्रफेशनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐड की शूटिंग की थी. कोरोना काल में उन्होंने अपने शूटिंग एक्स्पीरियंस को फैंस संग शेयर भी किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement