Housefull 5 Box Office Day 9: दूसरे शनिवार भी अक्षय कुमार की 'किलर कॉमेडी' ने दिखाया दम, ऐसी रही फिल्म की कमाई

'हाउसफुल 5' थिएटर्स में फिर दोबारा छाने में कामयाब हुई है. अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर 'किलर कॉमेडी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. नेगेटिव रिव्यूज की बदौलत फिल्म का कलेक्शन काफी दमदार नजर आ रहा है.

Advertisement
फिल्म हाउसफुल 5 फिल्म हाउसफुल 5

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइज 'हाउसफुल' एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हुई है. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, की फिल्म सीरीज का जादू हर बार की तरह इस बार भी फैंस के सिर चढ़कर बोला. नेगेटिव रिव्यूज मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है.

'हाउसफुल 5' ने दूसरे शनिवार भी किया कमाल

Advertisement

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' थिएटर्स में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग के बाद, पहले वीकेंड में 87.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. कामकाजी वाले दिनों में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई. मगर जैसे-जैसे दिन आगे बीतते गए, फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी. ऐसा लगने लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द कमजोर पड़ जाएगी.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ, 'हाउसफुल 5' ने अपने दूसरे शनिवार भी दम दिखाया और ठीक-ठाक कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की मल्टी स्टारर 'किलर कॉमेडी' फिल्म ने अपने 9वें दिन 9.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 142.75 करोड़ रुपये हो गया है. 'हाउसफुल 5' इसी तरह आगे बढ़ती रही, तो ये बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये बहुत जल्द कमा लेगी.

Advertisement

क्या 'हाउसफुल 5' को मिलेगा हिट का टैग?

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है. नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म की रफ्तार ठीक-ठाक है. लेकिन शायद इस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं कहला पाएगी. माना जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' का बजट 250 करोड़ के करीब है. ऐसे में फिल्म को सबसे पहले इस आंकड़े तक पहुंचना है. इसके बाद अगर फिल्म और 50-100 करोड़ कमा लेती है, तब जाकर इसे हिट का टैग मिलेगा. 

हालांकि, ऐसा होना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. सुपरस्टार आमिर खान 20 जून यानी अगले पांच दिनों में अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले ही काफी तेज हो गई है. आमिर की फिल्म भी हिट 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. फिर इसके अलगे ही हफ्ते काजोल अपनी स्पिरिचुअल-हॉरर फिल्म मां लेकर आ रही हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या 'हाउसफुल 5' इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाएगी या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement