हॉलीवुड शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को सालों पहले फैंस ने खूब पसंद किया था. राजनीति, महत्वकांक्षा और मौत से भरे उस शो की कहानी के ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों में अलग दिलचस्पी जगाते और उन्हें कहानी को और जानने के लिए उत्सुक करते थे. इसी को देखते हुए शो का प्रीक्वल लाया गया था, जिसका नाम है 'हाउस ऑफ द ड्रैगन'. पहले सीजन से धमाल मचाने के बाद अब 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' अपने सीजन 2 के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है. फैंस के उत्साह को बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसके एक नहीं बल्कि दो ट्रेलर रिलीज किए हैं.
रिलीज हुए हाउस ऑफ द ड्रैगन के ट्रेलर
शो का पहला ट्रेलर Rhaenyra के टीम ब्लैक का है, तो वहीं दूसरा एलिसेंट के टीम ग्रीन का. इन दोनों ट्रेलर में दोनों महिलाओं की साइड की कहानी को दिखाया गया है. टार्गेरियन सिविल वॉर में दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों की तरफ के ट्रेलर रिलीज करने का मेकर्स का मकसद साफ है. वो चाहते हैं कि शो के चाहनेवाले एलिसेंट और Rhaenyra में से किसी एक की साइड चुनें.
'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के नए सीजन में किंग Viserys प्रथम की मौत के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. शो में दिखाया जाएगा कि कैसे उनकी बेटी Rhaenyra और बीवी एलिसेंट आयरन थ्रोन के लिए जंग लड़ रही हैं. टीम ब्लैक में Rhaenyra के साथ प्रिंस डेमन और ड्रैगनस्टोन के अन्य लोग हैं. वहीं टीम ग्रीन के ट्रेलर में किंग्स लैन्डिंग में होने वाली चीजों को दिखाया गया है, जिसमें एलिसेंट भी शामिल है. एलिसेंट के साथ यहां उसके पिता ओटो और बच्चे किंग एगॉन और प्रिंस एमेन्ड हैं.
'हाउस ऑफ द ड्रैगन' की कहानी में भयंकर डांस ऑफ द ड्रैगन को दिखाया जाने वाला है. ये वेस्टरोस के इतिहास का सबसे खतरनाक और तबाही वाला मंजर था, जिसमें सबसे शक्तिशाली परिवार टार्गेरियन और उनका साम्राज्य बिखर गया था. शो का दूसरा सीजन 16 जून को प्रीमियर होगा.
'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का पहला सीजन इससे दो साल पहले आया था और दर्शकों का फेवरेट बन गया था. शो की कहानी लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की 2018 में आई किताब 'फायर एंड ब्लड' पर आधारित है. इस सीरीज की शुरुआत 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में हुई घटनाओं के 200 साल पहले की कहानी से होती है.
aajtak.in