पत्नी के आरोपों को Yo Yo Honey Singh ने बताया झूठा, बोले- 'तकलीफ में हूं, कानून पर भरोसा'

अब रैपर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक स्टेटमेंट जारी कर वाइफ द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है सारे आरोप झूठे हैं.

Advertisement
हनी सिंह हनी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • हनी सिंह पर पत्नी ने लगाया था आरोप
  • अब हनी सिंह ने जारी किया बयान
  • अपने ऊपर लगाए आरोपों को ठहराया झूठा

बॉलीवुड रैपर हनी सिंह हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उनकी वाइफ शालिनी सिंह ने उनपर डोमेस्टिक वॉयलेंस को लेकर शिकायत दर्ज कराई. उनकी पत्नी ने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद से ही हनी सिंह इस मुद्दे पर शांत थे और उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी. मगर अब रैपर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

एक स्टेटमेंट जारी कर वाइफ द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि सच से इनका कोई वास्ता नहीं.  


हनी सिंह ने जारी किया स्टेटमेंट

रैपर ने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी कर लिखा कि- ये जो मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा मुझपर झूठे आरोप लगाए गए हैं इसपर मैं दिल से बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं. ये सारे आरोप झूठे हैं. मैंने पहले कभी भी कोई पब्लिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. मेरी लिरिक्स को जब क्रिटिसाइज किया गया था. जब मेरी हेल्थ को लेकर तरह-तरह की बातें की गई थीं जब निगेटिव मीडिया कवरेज की गई मैंने कभी भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया. मगर इस बार मेरी चुप्पी इसलिए टूटी है क्योंकि आरोप मेरे परिवार पर लगाए गए हैं. मेरे बूढ़े मां-बाप और मेरी छोटी बहन. ये वो लोग हैं जब मेरे मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े थे. ये सारे आरोप एकदम बेबुनियाद हैं. 

Advertisement

 

सभी को पता है पत्नी संग कैसा है मेरा रिश्ता

मैं 15 सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूं और मैंने कई सारे आर्टिस्ट्स और म्यूजिशियन के साथ काम किया है. सभी को इस बारे में पता है कि मेरी पत्नी के साथ मेरी रिलेशनशिप कैसी है. मैं सिरे से इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं. मगर मैं इसपर अब इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है. मुझे देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मुझे भरोसा है कि जल्द ही सच सबके सामने आएगा. 

इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे

पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

मैं इस दौरान अपने सभी फैंस और जानने वालों से ये अपील करूंगा कि सच को जाने बिना किसी भी तरह के नतीजे पर ना पहुंचें. खासकर की तबतक जबतक कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता. मुझे पूरा भरोसा है कि सत्य की जीत होगी और सत्य ही सर्वाइव करेगा. हमेशा की तरह मेरा साथ देने और मुझे इस मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. यो यो हनी सिंह. बता दें कि हाल ही में हनी सिंह की पत्नी शालिनी सिंह ने आर्टिस्ट पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement