कैंसर की जंग के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं ह‍िना खान, मांगा नई सीरीज की सक्सेस का आशीर्वाद

टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हिना खान और उनकी टीम अपकमिंग वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी टीम संग सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के ल‍िए पहुंचीं. जहां सबने बप्पा का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया.

Advertisement
Hina Khan With Her Griha Laxmi Team Hina Khan With Her Griha Laxmi Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. मगर इस दर्द में भी वह हमेशा हसंते-मुस्कुराते नजर आती हैं. हाल ही में, हिना खान अपनी आने वाली वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गईं. जहां सबने बप्पा का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया.

इस दौरान सास बहू बेटियां की टीम भी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने  हिना खान, चंकी पांडे और राहुल देव को सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते हुए शूट किया. बप्पा का दर्शन कर सब बेहद खुश नजर आ रहे थे.

Advertisement

इन सितारों ने भगवान गणपति के चरणों में अपना सिर झुकाया और अपने जीवन की मंगल कामना की. मंदिर के बाहर फैंस ने इन सितारों के साथ अपनी फोटो खिचवाई और खुशी जाहिर की.  इस दौरान सब के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक रही थी.

हिना खान की सादगी ने जीता दिल

एक्ट्रेस हिना खान ने पैप्स को तो पोज दिया साथ ही जब फैंस ने सेल्फी के लिए पुकारा तो वह दौड़ती हुई चली गई. हिना खान का ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया. इस दौरान हिना खान नीले रंग के अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

'गृह लक्ष्मी' सीरीज 16 जनवरी होगी रिलीज 

दरअसल, हिना खान और उनकी टीम अपकमिंग वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के प्रमोशन में बिजी हैं. उनके साथ इस शो में चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्या लीड रोल में हैं. 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम होने वाली है. इस शो को रुमान किदवई ने डायरेक्ट किया है. इस शो में रियल लाइफ की तरह ही हिना खान ने एक बहादुर महिला का किरदार निभाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement