सैफ के बाद हेमा मालिनी ने लगवाया कोरोना का टीका, शेयर की PHOTOS

सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है- कूपर अस्पताल में मैंने आम जनता के साथ कोरोना की वैक्सीन ली. वायरल फोटोज में एक्ट्रेस को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

Advertisement
हेमा मालिनी हेमा मालिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

एक्टर सैफ अली खान के बाद अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है. शनिवार को मुंबई के कूपर अस्पताल में हेमा वैक्सीन लगवाने पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी फोटोज वायरल हैं जहां पर वे टीका लगवाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने आम लोगों के साथ ही कोरोना का टीका लगवाया है.

Advertisement

हेमा मालिनी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है- कूपर अस्पताल में मैंने आम जनता के साथ कोरोना की वैक्सीन ली. वायरल फोटोज में एक्ट्रेस को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीका लगवाने के बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही है. उनकी इस फोटो लाखों  बार देखा जा चुका है और सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सैफ अली खान क्यों हुए ट्रोल?

वैसे हेमा मालिनी से पहले शुक्रवार को सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी. एक्टर ने खुद तो सोशल मीडिया पर कोई फोटो शेयर नहीं की, लेकिन उनका एक वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया जहां पर वे अपनी गाड़ी में जाते हुए देखे गए. एक्टर ने अपने बेटे इब्राहिम के जन्मदिन पर ही खुद को वैक्सीन लगवाई. वैसे वैक्सीन लगवाने के बाद सैफ को लोगों के बीच काफी ट्रोल भी होना पड़ गया. सोशल मीडिया  पर कई लोगों ने कमेंट कर सवाल उठा दिए कि एक्टर की उम्र तो 60 भी नहीं है, ऐसे में उन्हें कैसे वैक्सीन लग गई? अब सरकारी गाइडलाइन तो यही कहती है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा. 

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो हेमा मालिनी, सैफ अली खान के अलावा कमल हसन और सतीश शाह ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है. सभी ने ये पहला कदम उठाते ही आम लोगों के मन में भी विश्वास भर दिया है और वैक्सीन को लेकर पैदा हुईं तमाम शंकाओं को भी खत्म कर दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement