Happy Birthday Sunny Deol: पापा को पूजते हैं सनी देओल, बताया बॉबी के लिए क्यों आज भी होता है अफसोस

सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र को अपना सबकुछ मानते हैं. एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था- पापा मेरे लिए सबसे बढ़कर हैं. वो सबसे हैंडसम और सबसे अच्छा काम करने वालों में से हैं. सनी एक ऐसे सख्त एक्टर हैं, जिनके अंदर आज भी एक बच्चे का दिल धड़कता है, जो अपने पिता को जी जान से चाहता है.

Advertisement
सनी देओल, धर्मेंद्र, बॉबी देओल सनी देओल, धर्मेंद्र, बॉबी देओल

आरती गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

सनी देओल बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं. कहते हैं कि उन्होंने कभी अपने एथिक्स के साथ खिलवाड़ नहीं किया है. पापा धर्मेंद्र के आज्ञाकारी, बॉबी के आदर्शवादी बड़े भाई, पत्नी-बच्चों के प्यारे, मतलब एक कम्प्लीट फैमिली मैन. 19 अक्टूबर को सनी देओल अपना 64वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको बताते हैं, बॉलीवुड के आर्नल्ड कहे जाने वाले सनी के बारे कुछ खास और दिलचस्प बातें. 

Advertisement

सनी देओल का रियल नेम अजय देओल है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अमृता सिंह के साथ 1983 में फिल्म बेताब से की थी. यह अमृता सिंह की भी डेब्यू फिल्म थी. बेताब में सनी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम सनी ही था. सनी एक्टर के घर का नाम है, स्क्रीन पर हीरो के मुताबिक ये नाम ज्यादा दमदार इम्पैक्ट देने वाला माना गया. इसी तरह अजय सनी देओल के नाम से लोगों के दिल पर छा गया. करियर की एक शानदार लंबी पारी खेलने के बाद क्या वजह रही कि सनी को काफी वक्त इंडस्ट्री से गायब रहना पड़ा. 

पापा को मानते हैं अपना भगवान
सनी अपने पापा धर्मेंद्र को अपना सबकुछ मानते हैं. एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था- पापा मेरे लिए सबसे बढ़कर हैं. वो सबसे हैंडसम और सबसे अच्छा काम करने वालों में से हैं. ऐसा कोई काम नहीं जो वो ना कर पाएं. वो किसी भी चीज से घबराते नहीं हैं. अगर उनके हिसाब से कोई बात गलत है तो है, सही है तो है. मैं सिर्फ उन्हीं की फिल्में देखता हूं. मेरे लिए वो आज भी सबसे बेस्ट एक्टर, और इंसान हैं. वो बेस्ट हैं.'  

Advertisement

बहुत स्ट्रिक्ट पिता है सनी
सनी के दो बच्चे हैं राजवीर देओल और करण देओल. सनी दोनों के साथ ही एक अच्छा इक्वेशन शेयर करते हैं. सनी मानते हैं कि मैं अपने बच्चों का दोस्त नहीं बनना चाहता हूं. इसकी वजह भी उन्होंने बताई. अपने बारे में बात करते हुए सनी ने कहा मैं बहुत सख्त पिता हूं. मैं मानता हूं कि जब आप अपने बच्चे को कुछ करने से मना करते हो तो आपको बुरा इंसान कहा जाता है. लेकिन सिर्फ आप जानते हो कि आपके बच्चे के लिए क्या सही है क्या नहीं. लेकिन अगर आप नहीं बताओगे तो बड़े होकर वहीं बच्चा आपसे पूछेगा कि आपने मुझे सही-गलत का फर्क क्यों नहीं बताया. आखिर तो बच्चे को अपनी जिंदगी का डिसीजन खुद ही लेना है. एक पिता को बच्चे को वो डिसीप्लीन सिखाना पड़ता है. 

सनी कहते हैं कि अगर बच्चे को सही रास्ते पर ले जाना है तो एक पिता को पिता की तरह, मां को मां की तरह, एक दोस्त को दोस्त की तरह ही बिहेव करना चाहिए. दोस्त आपके सही-गलत हर चीज में आपका साथ देता है. दोस्त आपको गलत के लिए भी बढ़ावा देता है. लेकिन एक पिता ऐसा नहीं कर सकता है. अगर वो भी गलत करने के लिए उकसाएगा तो सही बात कौन सिखाएगा. 

Advertisement
सनी देओल, धर्मेंद्र, बॉबी देओल

भाईयों के लिए हुए ओवरप्रोटेक्टिव
सनी छोटे भाई बॉबी के लिए जरूरत से ज्यादा हिफाजती होने के लिए आज भी रिग्रेट महसूस करते हैं. उन्होंने कहा- भाइयों के लिए मेरा जल्दी सोने चले जाना ही डिसीप्लीन है. लेकिन मेरे लिए वो जिंदगी जीने का तरीका है. मुझे सुबह उठना और उठकर शूटिंग पर जाना पसंद है. ऐसा नहीं है कि मैंने कभी वो चीजें नहीं की जो मेरे पापा को नहीं पसंद. अभय देओल के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा कि वो ऐसा इंसान है जो अपने लिए कुछ ना कुछ ढूंढ ही लेगा. बहुत बिंदास किस्म का बंदा है. 

वहीं सनी ने छोटे भाई बॉबी देओल को पारिवारिक शख्स बताया. बॉबी के लिए हम आज भी अफसोस करते हैं कि हमने उसे घर का बेबी बनाए रखा. सनी ने कहा- पहले पापा ने, फिर मैंने हमेशा उसे घर का बच्चा बनाकर रखा. उसके करियर या लाइफ में जो भी उतार-चढ़ाव हुए, उसका जिम्मेदार मैं खुद को ही मानता हूं. मुझे लगता है कि काश उस वक्त हमने उसे बेबी बनाकर ना रखा होता और बॉबी को पूरी तरह से फ्री छोड़ दिया होता. 

मां प्रकाश कौर हैं सनी की इमोशनल कड़ी
सनी पिता धर्मेंद्र के अलावा अपनी मां से भी काफी जुड़े हुए हैं. सनी कहते हैं कि जब भी कुछ हुआ है, उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया है. उन्होंने मां से बहुत मार खाई है. वो इतने जिद्दी थे कि जो भी काम उनकी मां उन्हें करने से मना करती थीं, वो उसी काम को करते थे. इसके लिए उन्हें कई बार डांट पड़ी हैं. यहां तक की मार भी खाई है. इतना ही नहीं पिता धर्मेंद्र ने भी बड़े होकर दादी से डांट खाई है. ये फैमिली वैल्यूज ही सनी को बेहद प्यारे हैं. 

Advertisement

जब 5 साल तक बिस्तर पर पड़े रहे सनी
फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के फ्लॉप हो जाने का सनी पर गहरा असर पड़ा था. सनी ने इस बात को बताते हुए कहा- हां मुझे बहुत बुरा लगा था. लेकिन अगर कोई फिल्म अच्छा काम ना करे तो उसका रोना लेकर बैठ जाना सही नहीं है. कुछ सालों तक चीजें उस हिसाब से नहीं चल पाई जैसा मैं चाहता था. जब मैंने करियर शुरू ही किया था. तभी से मेरे साथ कई हेल्थ इशूज जुड़ गए थे. मैं अपने स्टंट खुद करता था. जानते हुए कि मैं कोई ट्रेंड स्टंटमैन नहीं हूं. चोट लग जाए तो परवाह नहीं करता था. इस दौरान लगने वाली चोट और दर्द को मैं इग्नोर करता था. लेकिन जब मुझे इसी वजह से ऑपरेशन करवाना पड़ा तब रियलाइज हुआ कि मैं कितनी बड़ी गलती कर रहा था. 

सनी ने कहा - मैं हर बार ऑपरेशन करवाने के बाद फिर स्टंट करने लग जाता था. डॉक्टर की बातों को अनसुना कर देता था. लेकिन जब तीसरी बार ऑपरेशन करवाना पड़ा तो मैं भाग गया था अस्पताल से. वो जो कमर का दर्द मुझे हुआ था, उसे सिर्फ वही समझ सकता है, जिसने इस दर्द को झेला हो. ये आपको पैरालाइज कर देता है. आप एक इंच नहीं हिल सकते. मेरे 30 साल के करियर में मुझे पांच साल बेड पर पड़े रहना पड़ा है, इस बैक पेन की वजह से. लेकिन मेरे लिए उम्र सिर्फ एक नंबर की तरह है. मैं आज भी वो सब कुछ कर सकता हूं जो मैं करना चाहता हूं. लकिन मैं अपनी बॉडी का गुलाम नहीं बनना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि आपकी दौलत सिर्फ आपकी फैमिली होती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement