तलाक के बाद छूटा बेटे का साथ, सालों बाद हुआ मिलन, एक्टर गुलशन ग्रोवर बोले- इजाजत नहीं...

बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन गुलशन ग्रोवर अपनी अपकमिंग फिल्म हीर एक्सप्रेस के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वो अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंचें, जहां उन्होंने फिल्म और बेटे संजय ग्रोवर को लेकर बात की.

Advertisement
तलाक के बाद बेटे से कैसे मिले गुलशन ग्रोवर? (PHOTO: Instagram @gulshangrover) तलाक के बाद बेटे से कैसे मिले गुलशन ग्रोवर? (PHOTO: Instagram @gulshangrover)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड के 'बैड मैन' के नाम से भी जाना जाता है. वो हिंदी फिल्मों के आइकॉनिक विलेन में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से अपनी अपकमिंग फिल्म हीर एक्सप्रेस के बारे में बात की. ये फिल्म उनके बेटे संजय ग्रोवर ने प्रोड्यूस की है. संजय हॉलीवुड में एक डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि फिलोमिना ग्रोवर से तलाक के बाद उनका बेटा उनसे दूर हो गया था, लेकिन अब वो साथ हैं. जानते हैं कि बेटे संग गुलशन ग्रोवर का रिश्ता कैसा है. 

Advertisement

क्यों बेटे को थप्पड़ मारना चाहते थे 'बैड मैन'?
हाल ही में गुलशन ग्रोवर अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंचें. वहां उन्होंने एक्ट्रेस की फैमिली के साथ बैठकर फिल्म हीर एक्सप्रेस के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा- बेटा संजय UCLA से पढ़ाई कर रहा था. एक दिन मुझे हॉलीवुड के MGM स्टूडियो का दौरा करना था. क्योंकि वहां टैक्सी का चार्ज बहुत होता है, तो मैंने संजय से कहा कि MGM स्टूडियो तक छोड़ दो. 

संजय ने कहा कि मैं भी आपके साथ चलता हूं, क्योंकि  वो वहां रखे हुए सारे ऑस्कर देखना चाहता था. मैं और संजय वहां गए. वहां उसने मेकानिकली हॉलीवुड पर कई सवाल उठाए. MGM की पूर्व को-CEO Mary Parent ने उससे कहा कि तुम्हें मेरी फिल्में देखनी चाहिए, लेकिन उसने मना कर दिया. वो जो भी कहतीं, वो नया सवाल खड़ा कर देता. 

Advertisement

'उस समय मन में आया कि बेटा तू बाहर चल थप्पड़ मारूंगा तुझे. लेकिन जैसे ही हमारी मीटिंग खत्म हुई Mary Parent ने उसे अपना कार्ड दिया और कहा- ग्रुेजुएशन पूरी कर लो फिर मिलना. जॉब तुम्हारा इंतजार कर रही है. ये सुनकर मुझे बेटे पर बहुत गर्व हुआ और मेरा गुस्सा भी शांत हो गया.'

पिता के लिए छोड़ हॉलीवुड?
गुलशन ग्रोवर से पूछा गया कि उनका बेटा हॉलीवुड छोड़कर बॉलीवुड क्यों आया? इस पर उन्होंने कहा कि जब वो अपनी पत्नी फिलोमिना से अलग हुए, तो उनका बेटा भी दूर हो गया था. वो कहते हैं- जब संजय की मां से तलाक हुआ, तो कई साल तक हम लोग एक-दूसरे से दूर रहे. इसलिए अब मैं फैमिली के साथ रहना चाहता था. दोनों ने मिलकर इस पर बात की.

'मेरे डुप्लेक्स घर के ऊपर वाले फ्लोर पर वो रहता है और नीचे वाले हिस्से मैं. संजय को मेरे घर पर आने की आजादी है. लेकिन मैं उसके घर तभी जा सकता हूं, जब वो मुझे इनवाइट करेगा.' 

गुलशन ग्रोवर ने 1998 में फिलोमिना ग्रोवर से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा संजय है. 2001 में गुलशन और फिलोमिना तलाक लेकर अलग हो गए. इसके बाद 2001 में उन्होंने कशिश ग्रोवर संग घर बसाया, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी टूट गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement