'गलती से गोली चल गई...बच गए बाबा का आशीर्वाद है...', रिवॉल्वर कांड पर गोविंदा की आई पहली प्रतिक्रिया

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के लिए आज की सुबह की शुरुआत काफी खराब हुई. एक्टर को अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए गोली लग गई. एक्टर इस समय क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती हैं. गोविंदा ने अब खुद अपने तमाम चाहने वालों को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

Advertisement
गोविंदा गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के लिए आज की सुबह की शुरुआत काफी खराब हुई. एक्टर को अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए गोली लग गई. एक्टर इस समय क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं. गोविंदा के तमाम फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर चिंता में है. अब गोविंदा ने खुद अपने तमाम चाहने वालों को खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

Advertisement

गोविंदा ने अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट

गोली लगने के बाद गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी करके अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. एक्टर ने कहा- मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं.

गोविंदा ने आगे कहा- आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का.  

गोविंदा को कैसे लगी गोली?
गोविंदा को गोली लगने की घटना आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट के आसपास की है. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि एक्टर कोलकाता जाने की तैरारी में थे. उनकी पत्नी सुनीता पहले ही कोलकाता में थीं. लेकिन घर से निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को साफ करके केस में रख रहे थे. तभी गन उनके हाथ से छूटकर गिर गई और मिसफायर होने से उनके थाई (जांघ) में गोली लग गई. गोविंदा के मैनेजर ने ये भी बताया है कि एक्टर ने गोली लगने के बाद खुद उन्हें कॉल करके घटना की जानकारी दी थी. 

Advertisement

कैसी है गोविंदा की हालत?

गोविंदा फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. राहत की बात ये है कि एक्टर के पैर से गोली निकाल दी गई है. वो खतरे से बाहर हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बेटी टीना इस समय उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को 2 दिनों तक अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. 

गोविंदा से मिलने पहुंचीं कश्मीरा शाह

गोविंदा के तमाम रिश्तेदार उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कश्मीरा शाह सालों की नाराजगी भुलाकर मामा गोविंदा की सेहत का हाल जानने उनसे अस्पताल में मिलने पहुंचीं. हालांकि, कृष्णा अभिषेक इस समय विदेश में हैं, जिस वजह से वो हॉस्पिटल नहीं जा पाए हैं. 

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग हैं गोविंदा

गोविंदा की बात करें तो वो आज भी बॉलीवुड के कॉमेडी किंग तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग, खास डांसिंग स्टाइल और दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर तगड़ी छाप छोड़ी है. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान काफी बड़ा है. उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर वन, पार्टनर, दूल्हे राजा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.

यही वजह है कि गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई. फैंस एक्टर के जल्दी सेहमंद होने की दुआ कर रहे हैं. हम भी यही कहेंगे Get Well Soon Govinda!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement