Govinda Hospitalised: घर में अचानक बेहोश हुए एक्टर गोविंदा, अस्पताल में कराए गए भर्ती

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा मंगलवार रात अपने घर पर बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोविंदा को लेकर आई इस खबर ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया है. फैन्स गोविंदा की हेल्थ को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बीमार हुए गोविंदा (Instagram/govinda_herono1) बीमार हुए गोविंदा (Instagram/govinda_herono1)

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. गोविंदा को मंगलवार रात अपने घर पर बेहोश हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके वकील और दोस्त ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को इसकी पुष्टि की है. उनके अनुसार, अभिनेता की तबीयत ठीक ना लगने पर इमरजेंसी में ले जाया गया.

गोविंदा की बिगड़ी तबीयत 
गोविंदा के वकील और दोस्त ललित बिंदल ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. सभी टेस्ट्स हो गए हैं, अब रिपोर्ट्स और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. 

Advertisement

गोविंदा के वकील की तरफ से इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहा गया है. अब तक उनके परिवार की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. फैन्स गोविंदा को लेकर आई इस खबर से परेशान नजर आ रहे हैं. हर कोई बस यही सोच रहा है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. गोविंदा के चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

धर्मेंद्र से अस्पताल मिलने पहुंचे थे  
सोमवार रात गोविंदा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. वो कार खुद ड्राइव करके धर्मेंद्र का हालचाल लेने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे. धर्मेंद्र से मिलने के बाद वो थोड़े निराश और परेशान नजर आए. वहीं अब उनके हॉस्पिटल पहुंचने की खबर ने फैन्स को शॉक कर दिया है. 

रियलिटी शो में आए थे नजर 
हाल ही में गोविंदा सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में नजर आए थे. शो में फैन्स को उनका शिल्पा शेट्टी संंग मस्ती-मजाक काफी पसंद आया था. इसके बाद उन्हें ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो टू मच में भी देखा गया. वो शो में अपने दोस्त चंकी पांडे के साथ पहुंचे थे.

Advertisement

ट्विंकल और काजोल के शो पर गोविंदा ने अपने दिल की बहुत सारी बातें शेयर कीं. गोविंदा को खुलकर बात करता देख उनके चाहने वालों का मन खुशी से गदगद हो गया. 

गोविंदा 61 साल के हैं और इस उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है. फैन्स फिल्मों में उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच उनकी हेल्थ को लेकर आई खबर परेशान करने वाली है. यही दुआ है कि गोविंदा जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं. 

Get Well Soon Govinda! 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement