बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. गोविंदा को मंगलवार रात अपने घर पर बेहोश हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके वकील और दोस्त ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को इसकी पुष्टि की है. उनके अनुसार, अभिनेता की तबीयत ठीक ना लगने पर इमरजेंसी में ले जाया गया.
गोविंदा की बिगड़ी तबीयत
गोविंदा के वकील और दोस्त ललित बिंदल ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. सभी टेस्ट्स हो गए हैं, अब रिपोर्ट्स और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
गोविंदा के वकील की तरफ से इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहा गया है. अब तक उनके परिवार की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. फैन्स गोविंदा को लेकर आई इस खबर से परेशान नजर आ रहे हैं. हर कोई बस यही सोच रहा है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. गोविंदा के चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
धर्मेंद्र से अस्पताल मिलने पहुंचे थे
सोमवार रात गोविंदा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. वो कार खुद ड्राइव करके धर्मेंद्र का हालचाल लेने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे. धर्मेंद्र से मिलने के बाद वो थोड़े निराश और परेशान नजर आए. वहीं अब उनके हॉस्पिटल पहुंचने की खबर ने फैन्स को शॉक कर दिया है.
रियलिटी शो में आए थे नजर
हाल ही में गोविंदा सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में नजर आए थे. शो में फैन्स को उनका शिल्पा शेट्टी संंग मस्ती-मजाक काफी पसंद आया था. इसके बाद उन्हें ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो टू मच में भी देखा गया. वो शो में अपने दोस्त चंकी पांडे के साथ पहुंचे थे.
ट्विंकल और काजोल के शो पर गोविंदा ने अपने दिल की बहुत सारी बातें शेयर कीं. गोविंदा को खुलकर बात करता देख उनके चाहने वालों का मन खुशी से गदगद हो गया.
गोविंदा 61 साल के हैं और इस उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है. फैन्स फिल्मों में उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच उनकी हेल्थ को लेकर आई खबर परेशान करने वाली है. यही दुआ है कि गोविंदा जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं.
Get Well Soon Govinda!
सना फरज़ीन