गोवर्धन असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अक्षय कुमार ने लिखा इमोशनल पोस्ट

दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन पर अक्षय कुमार ने शोक जताया है. एक्टर के मुताबिक, उन्होंने 1 हफ्ता पहले ही साथ में शूटिंग की थी. खिलाड़ी कुमार ने असरानी के इंडस्ट्री में दिए योगदान को सराहा है. उनके मुताबिक, असरानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची है.

Advertisement
84 की उम्र में गोवर्धन असरानी का निधन (Photo: Screengrab) 84 की उम्र में गोवर्धन असरानी का निधन (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

'शोले' फेम एक्टर गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. 84 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. दिवाली के दिन उनके निधन की बुरी खबर मिली, जिसकी वजह से सेलेब्स और फैंस के बीच मातम पसरा. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने असरानी के निधन पर दुख जताया है.

अक्षय का इमोशनल पोस्ट

अक्षय ने X पर असरानी संग फोटो शेयर कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्टर ने असरानी के साथ फिल्म हेरा फेरी, भूल भुलैया और खट्टा मीठा जैसी मूवीज में काम किया था. वो लिखते हैं- असरानी जी के निधन से मैं निशब्द हूं. एक हफ्ते पहले ही फिल्म हैवान की शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी. बहुत प्यारे इंसान थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी. हेरा फेरी से लेकर भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और हमारी अपकमिंग फिल्में जैसे भूत बंगला और हैवान...इन सभी प्रोजेक्ट में काम करते हुए मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा था. उनका जाना हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. असरानी सर, आपने हमें हंसी के लाखों कारण दिए, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. 

Advertisement

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी असरानी के निधन पर दुख जताया है. दोनों ने X पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने असरानी को वर्सेटाइल एक्टर बताया. हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को सराहा है.

मालूम हो, असरानी के पर्सनल असिस्टेंट, बाबूभाई ने इंडिया टुडे टीवी संग बातचीत में बताया कि एक्टर को चार दिन पहले जुहू के भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, असरानी के फेफड़ों में पानी जमा हो गया था. उन्हें अंत में बचाया नहीं जा सका. 20 अक्टूबर को करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया. एक्टर ने मौत से चंद घंटों पहले इंस्टा स्टोरी पर अपना आखिरी पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

'शोले' में जेलर के रोल ने दिलाया था फेम

Advertisement

असरानी के करियर की बात करें तो वे अपने कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते थे. हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय कॉमिक एक्टर्स में उनकी गिनती होती थी. 5 दशक से लंबे करियर में उन्होंने करीबन 350 फिल्मों में काम किया था. 1960 में असरानी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मेरे अपने, बावर्ची, अभिमान, चुपके चुपके, छोटी सी बात, मेरे अपने, भूल भुलैया, बंटी और बबली 2, वेलकम, ऑल द बेस्ट जैसी मूवी में काम किया था.

लेकिन 1975 में आई क्लासिक फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाया गया जेलर का रोल सबसे ज्यादा फेमस हुआ था. असरानी ने राइटिंग और डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था. एक्टर अपने पीछे पत्नी मंजू असरानी को अकेला छोड़ गए हैं. मंजू भी इंडस्ट्री में बतौर हीरोइन काम कर चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement