बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. 21 दिनों तक इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ने के बाद जेनेलिया ने जीत हासिल की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. अब जब जेनेलिया ने ये जंग जीत ली है, ऐसे में उन्होंने फैन्स को एक खास संदेश भी दिया है.
जेनेलिया ने जीती कोरोना से जंग
जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. वे लिखती हैं- तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना पॉजिटिव आई थी. मुझे में कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन भगवान की कृपा से अब मैं कोरोना निगेटिव हूं. अब मेरी इस बीमारी से तो जंग आसान रही है, लेकिन जो अकेलापन झेलना पड़ा है, वो काफी मुश्किल था. अब जब मैं अपने परिवार के पास वापस आ गई हूं, तो काफी खुश हूं. जल्दी टेस्ट करवाइए, अच्छा खाइए, स्वस्थ रहिए. इसी तरह से इस राक्षस से लड़ा जा सकता है.
वैसे बॉलीवुड में इससे पहले भी कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना से जंग जीती है. उनके अलावा अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या ने भी कोरोना को हराया है. ऐसे में जेनेलिया का भी अब इस खतरनाक वायरस से जीतना खुशी की बात है. फैन्स भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब बधाई दे रहे हैं. वैसे जब-जब कोई भी सेलेब कोरोना संक्रमित हुआ है, पूरे देश ने उनके लिए दुआ मांगी है. हर किसी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
aajtak.in