गीता कपूर की मांग में सिंदूर, शादी की खबरों पर कोरियोग्राफर ने बताया सच

गीता जो इन दिनों रिएलिटी शो में बतौर जज हैं, से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने शादी नहीं की है. अगर शादी करती हैं, तो वे किसी नहीं छुपाएंगी. उनकी मां को गुजरे अभी ही चंद ही महीने हुए हैं और वे शादी का तो बिलकुल भी नहीं सोच रही हैं.

Advertisement
 गीता कपूर गीता कपूर

नेहा वर्मा

  • मुंबई ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

सोशल मीडिया पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर ने अपनी सिंदूर वाली तस्वीर शेयर की. कुछ ही मिनटों में तस्वीर वायरल हुई और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. फैंस उनकी शादी की चर्चा करने लगे और बधाइयों का दौर शुरू हो गया.

गीता जो इन दिनों रिएलिटी शो में बतौर जज हैं, से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने शादी नहीं की है. अगर शादी करती हैं, तो वे किसी नहीं छुपाएंगी. उनकी मां को गुजरे अभी ही चंद ही महीने हुए हैं और वे शादी का तो बिलकुल भी नहीं सोच रही हैं. 

Advertisement

गीता ने शादी की खबरों पर द‍िया ये जवाब 

हालांकि अपनी लुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी फेवरेट डीवा रेखा को यह लुक डेडिकेट किया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में गीता कहती हैं, 'अगर आप मुझे जानती हैं, तो शादी का इतना बड़ा फैसला, मैं चुपचाप कर नहीं सकती. मेरी मां को गुजरे सिर्फ चार महीने ही हुए हैं. इसलिए सबको बता दूं, शादी नहीं हुई है मेरी. दरअसल  सुपर डांसर चैप्टर 4 के अगले एपिसोड में हम बॉलीवुड क्वीन स्पेशल शूट कर रहे थे, तो मेरी आइडियल और फेवरेट रेखा जी को बस मेरी तरफ से एक छोटी सी भेंट है. अगर मेरी शादी होगी, तो मैं इसे बिलकुल भी नहीं छुपाऊंगी. इतनी खुशी की बात जरूर शेयर करती.'

1 दिन में रश्मि देसाई संग राहुल वैद्य ने किया शूट, बताया कैसा है नया गाना 'किन्ना सोना'

Advertisement

बता दें गीता कपूर ने हाल ही में मांग में सिंदूर लगाए और हेवी जूलरी पहने फोटोज शेयर की थीं. इन तस्वीरों के आते ही ये तेजी से वायरल होने लगी थी. कयास लगाए जा रहे थे कि गीता ने चुपचाप शादी कर ली है. हालांकि अब गीता ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. 

वैक्सीन लगवाना चाहती थीं दीया मिर्जा, इस वजह से डॉक्टर ने मना किया 

इन फिल्मों में किया है काम 

मालूम हो कि 47 साल की गीता ने अभी शादी नहीं की है. सभी उन्हें गीता मां कहकर बुलाते हैं. गीता कपूर की डांस कोरियोग्राफी काफी मशहूर है. उन्होंने कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, कल हो ना हो, मैं हूं ना, ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में फराह खान के साथ बतौर अस‍िस्टेंट काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement