अभिनेता गौतम गुलाटी ने कहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के एक सीन को फिल्माते समय गलती से सलमान खान को हिट कर दिया था. सलमान फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं, जबकि गौतम गुलाटी ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है. मालूम हो, गौतम गुलाटी ने फिल्म में गिरगिट के नाम का किरदार प्ले किया है.
गौतम ने मांगी सलमान से माफी
एक इंटरव्यू के दौरान, गौतम ने बताया कि वह सलमान के साथ फाइट सीन के दौरान वे काफी नर्वस थे, और एक जगह उन्होंने गलती से सलमान को हिट कर दिया था. उन्होंने कहा, "एक बार हल्का सा हिट हो गया था. ईमानदारी से कहूं तो मैं फाइट सीन को लेकर बहुत नर्वस था. मुझे कुछ चीजें सीखनी थीं. एक हीरो के तौर पर मुझे पता है कि मुझे क्या करना है, कैसे लड़ना है, स्टाइल से कैसे अटैक करना है. लेकिन इस बार मैं एक विलेन का किरदार निभा रहा था, इसलिए उस दौरान सीखना पड़ा की कैसे पंच लेने है. इस दौरान मैंने गलती से सलमान खान को हिट कर दिया था."
गौतम गुलाटी ने बताया कि इस गलती के लिए उन्होंने तुरंत सलमान खान से माफी भी मांगी थी और मैं पहले शॉक्ड हो गया था. बाद में सलमान ने उन्हें ये बताया कि सबकुछ ठीक है. सलमान खान ने गौतम से कहा, "चिंता करने की कोई बात नहीं है." गौतम ने बताया कि सलमान सर ने थंब्स-अप का इशारा कर दिया था, जिसका वे मतलब समझ गए थे कि सबकुछ ठीक है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
बिग बॉस 8 का रह चुके हिस्सा
गौतम गुलाटी जाने माने चेहरे में से हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आपको बता दें वह बिग बॉस 8 का भी हिस्सा रह चुके हैं. जहां उन्होंने सभी का दिल जीता और शो का खिताब अपने नाम किया. मालूम हो गौतम टीवी शो प्यार की ये एक कहानी और दीया और बाती हम में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म राधे में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को रिलीज हो चुकी है. सलमान ने अपना वादा पूरा करते हुए यह फिल्म ईद के दिन ही रिलीज की. बता दें कि राधे ने रिलीज के बाद व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस फिल्म में सलमान खान ने राधे का किरदार निभाया था, वहीं दिशा पाटनी ने दिया का रोल प्ले किया था जो फिल्म में जैकी श्रॉफ की बहन थीं. रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी की बात करें तो वे दोनों फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे थे.
aajtak.in