टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' इस हफ्ते रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर कोई खास बज बॉक्स ऑफिस पर नहीं देखने को मिल रहा. टाइगर श्रॉफ को एक बार फिर 'गणपत' के साथ एक्शन अवतार में देखा गया है. उनके अलावा अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि फिल्म कहानी और परफॉरमेंस की वजह से दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है. शायद यही कारण है कि इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है.
टाइगर की फिल्म हुई फुस्स
'गणपत' के ओपनिंग डे के नंबर्स सामने आ गए हैं और ये अच्छी नहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 9.72% रही. ये टाइगर की अभी तक की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म है.
इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 'बागी 3' ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये कमाए थे. टाइगर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर 'वॉर' रही है. इस फिल्म में उन्हें ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने फिल्म 'हीरोपंती' से 2014 में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने पहले दिन 6.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
लियो ने उड़ाया तूफान
टाइगर की फिल्म से पहले साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म 'लियो' रिलीज हुई थी. इसमें पहले दिन बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई. 'लियो' की पहले दिन की कमाई 74 करोड़ रुपये रही. इसने दुनियाभर में पहले दिन 140 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
यारियां 2 का भी बुरा हाल
'गणपत' के साथ दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्टारर फिल्म 'यारियां 2' का क्लैश हुआ था. 'यारियां 2' का हाल टाइगर श्रॉफ की फिल्म से भी खराब रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 60 लाख रुपये की कमाई की. देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में दोनों फिल्में कुछ खास कमाई कर पाती हैं या नहीं.
aajtak.in