Gadar 2 Public Review: 22 साल बाद आकर क्या गदर मचा सके सनी देओल? पढ़ें पब्लिक रिएक्शन

सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हो चुकी है. 22 साल बाद फैंस को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी फिर से देखने को मिली है. ट्विटर पर गदर 2 देखने के बाद कुछ लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं. लोगों को सनी का एक्शन पसंद आया है. जानते हैं फिल्म देखने के बाद यूजर्स ने क्या कहा?

Advertisement
गदर 2 का पोस्टर गदर 2 का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को इस शुक्रवार बड़ी ट्रीट मिली है. सनी देओल और तारा सिंह की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रही है. गदर 2 को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को सनी का एक्शन अवतार पसंद आ रहा है. जानते हैं फिल्म के बारे में लोगों का क्या कहना है.

Advertisement

क्या है लोगों के रिएक्शन?

सोशल मीडिया पर गदर 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. उन्होंने फिल्म को साढ़े 4 स्टार दिए हैं. सनी के काम की तारीफ हुई है. फिल्म में ड्रामा, इमोशंस, एक्शन के अलावा खूबसूरत गानों की भरमार है. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म को बिग स्क्रीन एंटरटेनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी कलाकारों के काम की तारीफ तरण आदर्श ने की है. उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा के काम की सराहना की है. 

पब्लिक को भी सनी पाजी का स्वैग भाया है. एक यूजर के मुताबिक, फिल्म शानदार है, एक्शन सीक्वेंस दमदार हैं. क्लाइमेक्स माइंड ब्लोइंग है. शख्स ने मूवी को 4 स्टार दिए हैं. मूवी में दिखा देशभक्ति फैक्टर लोगों को इससे कनेक्ट कर रहा है. यूजर ने इसे सनी के करियर की बेस्ट फिल्म बताया है. लोगों का कहना है कि गदर 2 मास एंटरटेनर है. 

Advertisement

गदर को मिली शानदार एडवांस बुकिंग

सबसे मजेदार बात ये है कि एडवांस बुकिंग में, सिर्फ नेशनल चेन्स में ही सनी देओल की फिल्म के 2 लाख 80 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. इसका फिल्म को ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में फायदा मिलेगा. फिल्म का असली टेस्ट शुरू होगा पहले चौथे दिन यानि फर्स्ट मंडे से. इससे पहले मूवी धमाकेदार कमाई कर लेगी. फिल्म को तगड़ी बुकिंग पिछली गदर की सक्सेस से मिली है. 2001 में आई गदर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, अब इसके सीक्वल से भी यही उम्मीद जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 पहले दिन 30-35 करोड़ के करीब कलेक्शन कर सकती है. मूवी को स्वतंत्रता दिवस के हॉलिडे का फायदा मिलेगा. फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से है, उस फिल्म को भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

गदर 2 के लिए पब्लिक के रिव्यू पढ़ने के बाद आपका क्या मूड है, क्या आप सनी की ये फिल्म देखने जा रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement