सलमान के घर पर हुई फायरिंग नहीं कोई पब्लिसिटी स्टंट, अरबाज ने बताया किस हाल में है परिवार

अरबाज ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने साफ कहा कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement
सलमान खान, अरबाज खान सलमान खान, अरबाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

सलमान खान को एक और धमकी मिली थी. उनके घर के बाहर गोलियां बरसाई गई थी. इस इंसीडेंट ने खान परिवार और फैंस को जहां शॉक में डाल दिया, वहीं कई लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया. इस पर अरबाज खान का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है, जो इस पर बिना वजह कमेंट कर रहे हैं. अरबाज ने कहा कि वो लोग खुद को परिवार का करीबी बताकर अपने अपने मन से कुछ भी कह रहे हैं.   

Advertisement

अरबाज ने बताया सच 

अरबाज ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने साफ कहा कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.

अरबाज ने लिखा- हाल ही में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की फायरिंग की घटना से पूरा सलीम खान परिवार सकते में है और परेशान है. हमारे परिवार को इस शॉकिंग इंसीडेंट से गहरा सदमा पहुंचा है. दुर्भाग्य की बात है कि कई लोग क्लेम कर रहे हैं कि वो हमारे परिवार के करीबी हैं और स्पोक्सपर्सन बनकर मीडिया में कुछ भी स्टेटमेंट दे रहे हैं. ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है. जिनके बारे में परिवार को कुछ भी नहीं पता है. ये सब सच नहीं है. इन्हें बिल्कुल भी सीरियसली ना लिया जाए. सलीम खान के परिवार के किसी भी मेंबर ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है.  

Advertisement

अरबाज ने आगे लिखा- इस वक्त परिवार पुलिस से संपर्क में है और उनका पूरा सहयोग कर रहा है, उस घटना की जांच में जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. हमें भरोसा दिलाया गया है कि हमारी सुरक्षा के लिए उनकी क्षमता में जितना होगा उतना करेंगे. आप सभी के प्यार और साथ का शुक्रिया. 

अनमोल बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी-फेसबुक पोस्ट में दावा

दरअसल, बीते रविवार के दिन सुबह सुबह 4.50 मिनट पर दो अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने सलमान के घर के बाहर गोलियों की बरसात कर दी थी. बरमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की थी और फरार हो गए थे. सीसीटीवी में दोनों हेल्मेट पहने दिखे थे. हालांकि पुलिस ने बाद में दोनों बदमाशों की पहचान कर ली. सलमान के घर के बाहर की दीवारों पर गोलियों के निशान भी देखें जा सकते हैं. इसके बाद से ही परिवार और फैंस के बीच सनसनी फैल गई थी. करीबी सलमान से मिलने उनके घर पहुंच रहे थे.

एक वायरल फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया- सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement