मनोरंजन की दुनिया के लिए मंगलवार का दिन काफी धमाकेदार रहा. इस दिन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने और अपने परिवार पर कमेंट करने के लिए मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया. वहीं डायरेक्टर एटली के स्किन कलर पर कपिल शर्मा को जोक करना भारी पड़ गया. ऐसे में कॉमेडियन को सफाई भी देनी पड़ी. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा समेत एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की परवरिश पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दी चेतावनी- अगर दोबारा...
'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखते हैं. अपने विवादित बयानों के चलते वो कई दफा कंट्रोवर्सी में भी फंस चुके हैं तो कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं. मुकेश खन्ना ने अपने एक नए इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साधा. दरअसल, 2019 में सोनाक्षी अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
नॉर्थ-साउथ से लेकर विदेशों तक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर बनी 'पुष्पा 2', इस एक जगह हो गई फ्लॉप!
'पुष्पा 2' का ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन हो, या डब हिंदी वर्जन... 12 दिन में इस फिल्म ने हर तरह के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं और ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी तूफानी कामयाबी के बाद भी एक जगह ऐसी है जहां 'पुष्पा 2' फ्लॉप साबित हो रही है? आइए बताते हैं कैसे...
'मत फैलाओ नफरत', ट्रोल्स से बोले कपिल शर्मा, एटली की रंगत का उड़ाया था मजाक!
कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फिल्म 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट पहुंची थी. शो में कपिल ने डायरेक्टर एटली से एक सवाल पूछा था- आप जवान हैं. इतने बड़े प्रोड्यूसरडायरेक्टर हैं. कभी ऐसा हुआ है कि आप बड़े स्टार से मिलने गए हों मगर उन्हें लगा ही नहीं हो कि आप एटली हैं.
बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड की बांहों में कृति, फैमिली फंक्शन में छाईं, धोनी-साक्षी संग की गपशप
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का अफेयर सुर्खियों में है. अटकलें हैं वो बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. दोनों की चोरी छिपे मुलाकात की तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. अब कपल को दुबई में हुए एक फैमिली फंक्शन में स्पॉट किया गया है.
आमिर खान ने बताया 'महाभारत' बनाने से क्यों लग रहा डर, 'मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि...'
आमिर पिछले कई सालों से कहते आ रहे थे कि वो महाभारत को पूरे ग्रैंड स्केल के साथ स्क्रीन पर लाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उन्होंने लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट की तैयारी और रिसर्च करने के बाद इससे पीछे हटने का फैसला लिया था.
aajtak.in