मनोरंजन की दुनिया के लिए बुधवार, 1 मई का दिन काफी चौंकाने वाला रहा. इस दिन सलमान खान के केस से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई. तो वहीं 'टीवी की अनुपमा' कहलाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने राजनीति में कदम रखा. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा समेत मनोरंजन की दुनिया की खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
अनुज थापन की मौत हो गई है. अनुज ने पुलिस कस्टडी में खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां पता चला की उसकी मौत हो गई. अनुज सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के मामले में आरोपी था.
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली की पॉलिटिक्स में एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. अब वो एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति भी करती दिखेंगी. रुपाली फिलहाल 'अनुपमा' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बताती हैं.
अर्चना पूरन के बेटों में 'लड़ाई', दोनों में हुई धक्का-मुक्की, फिर गले लगकर रोने लगे
अर्चना पूरन सिंह दो जवान बेटों की मां हैं. पेरेंट्स की तरह उनके दोनों बेटों (आयुष्मान और आर्यमन) को भी एक्टिंग लाइन में इंटरेस्ट है. अर्चना ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर गुडन्यूज दी है. उनके बेटों का स्टेज डेब्यू हो गया है. इसकी झलक सामने आई है.
'तुम मुझे न मिलती..' 36 की हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट ने रोमांटिक अंदाज में किया विश
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का के स्पेशल डे पर पति विराट कोहली ने उन्हें विश किया है. एक्ट्रेस संग अपनी क्यूट और रोमांटिक फोटोज को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अनुष्का की सिंगल तस्वीरें भी इसमें शामिल हैं.
दूसरे हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, बीच पर बिताए पल, 2 महीने पहले बनी थी दुल्हन
सुरभि चंदना शादी के बाद काफी हैप्पी फेज में हैं. पति करण शर्मा संग वो अपने हर मोमेंट को खुलकर जी रही हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने दूसरे हनीमून से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि, केरल की खूबसूरत वादियों में हनीमून एन्जॉय करके एक्ट्रेस घर लौट आई हैं, लेकिन वो वहां बिताए पलों को याद कर रही हैं.
aajtak.in