Film Wrap: सोनाक्षी के ससुर से भाई को परेशानी, 'कल्कि' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

बॉलीवुड से लेकर टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक से हर दिन कोई न कोई खबर आती है. प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा और जाहीर इकबाल की शादी के चर्चे खत्म ही नहीं हो रहे हैं. फिल्म रैप में जानिए मंगलवार के दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement
जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभास जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

बॉलीवुड से लेकर टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक से हर दिन कोई न कोई खबर आती है. प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा और जाहीर इकबाल की शादी के चर्चे खत्म ही नहीं हो रहे हैं. फिल्म रैप में जानिए मंगलवार के दिन की बड़ी खबरें.

'कल्कि 2898 AD' ने 600 करोड़ कमाकर पास किया मंडे टेस्ट, हिंदी में भी जमकर हुई कमाई

Advertisement

5 दिन में 'कल्कि 2898 AD' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. ये फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कमाई जल्द ही कई नए रिकॉर्ड बना देगी. 

अनंत-राधिका से पहले अंबानी परिवार ने कराई 50 जोड़ों की शादी, दिया आशीर्वाद

अंबानी परिवार के घर शहनाई बज गई है, लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की नहीं बल्कि उन अंडर प्रिविलेज्ड जोड़ों के लिए जिनकी शादी मुकेश-नीता अंबानी ने कराई है. 

सोनाक्षी के ससुर से अनबन! बहन की शादी में नहीं गए लव, बोले- कुछ लोगों से नहीं जुडूंगा

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लव ऑफ लाइफ जहीर इकबाल से शादी की थी. लेकिन उनके भाई लव सिन्हा गायब थे. इकलौती बहन की शादी में भाई लव की गैरमौजूदगी पर सबने सवाल किए. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि शादी में न आना उनका फैसला था.

Advertisement

'मिर्जापुर 3' में कैसा होगा पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का रोल? गुड्डू पंडित से होगा युद्ध

शो का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर के अंत में कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की एक झलक देखने को मिली थी. अब नई जानकारी से पता चला है कि 'मिर्जापुर 3' में कालीन भैया का रोल आखिर कैसा होगा.

'ये तीनों सोते कैसे हैं?', यूट्यूबर की 2 शादियों का BB में उड़ा मजाक, लवकेश बोले- जिसका मन...

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक जब से अपनी दोनों बीवियों संग बिग बॉस ओटीटी 3 में गए हैं, तब से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. बाहरी दुनिया से लेकर शो के अंदर भी अरमान की दो शादियों का टॉपिक ट्रेंड में है. हर एपिसोड में कोई न कोई घरवाला अरमान और उनकी दोनों पत्नियों पर चर्चा करता जरूर दिख जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement