मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन काफी कुछ हुआ. इस दिन अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे अकाय की पहली फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. पिता विराट कोहली की गोद में नन्हे अकाय को देख फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया. तो वहीं सलमान खान को एक और अनजान शख्स से धमकी मिली. धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया. बॉलीवुड, टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी खबरें जानें फिल्म रैप में.
'परफेक्ट पापा हैं कोहली' अनुष्का ने शेयर की अनसीन तस्वीर, जीत लेगी दिल
अनुष्का शर्मा ने 5 नवंबर का दिन फैंस के लिए बड़ा खास बना दिया है. उन्होंने इंस्टा पर एक खास फोटो शेयर की है. इसमें विराट कोहली अपने दोनों बच्चों को पकड़े हुए नजर आते हैं. इस तस्वीर ने फैंस को खुश कर दिया है.
छूने तक नहीं देते थे मुकेश खन्ना, शक्तिमान की गीता ने बताया कैसा था एक्टर का बर्ताव
टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड शक्तिमान शो में गीता विश्वास के रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने मुकेश खन्ना के साथ लंबा वक्त बिताया है. मुकेश खन्ना अब भले ही अपने फायर बोल की वजह से कॉन्ट्रोवर्सीज में रहते हों लेकिन वैष्णवी ने बताया कि शक्तिमान की शूटिंग के दौरान उनका बिहेवियर बेहद अलग था.
'सलमान ने 8 वन नाइट स्टैंड किए', Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- मैं थक चुकी थी
सोमी अली अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सोमवार शाम उन्होंने रेडिट पर फैंस संग इंटरैक्ट किया. उनके सभी सवालों के जवाब दिए. सोमी ने सलमान संग ब्रेकअप, ऐश्वर्या संग उनके अफेयर और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बात की.
I Want To Talk Trailer: दिल पर अलग सा असर करने वाली कहानी लेकर आ रहे अभिषेक बच्चन
'विक्की डोनर', 'पीकू' और 'अक्टूबर' जैसी फिल्में बना चुके शूजित सरकार अब अभिषेक बच्चन के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल है 'आई वांट टू टॉक' (I Want To Talk) यानी 'मैं बात करना चाहता हूं.' इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
सलमान खान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी भेजने वाले का सुराग लग गया है. मुबंई पुलिस ने कर्नाटक से 35 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. बदमाश को मुंबई लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी.
aajtak.in